PTI Long March: इमरान खान का लान्ग मार्च शहबाज सरकार के लिए बन सकता है मुसीबत, जानें- पीटीआई चीफ ने क्या कहा
इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लान्ग मार्च से सरकार की बुनियाद हिलाने की कवायद कर रहे हैं। उन्होंंने इसको हकीकी आजादी का नाम दिया है। इसको लेकर सरकार ने भी कमर पूरी तरह से कस रखी है।
By Jagran NewsEdited By: Kamal VermaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। पाकिस्तान में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। पीटीआई की सरकार को केंद्र से हटाने के लिए जिस तहर से पाकिस्तान डेमोक्रेटिक एलाइंस ने देश भर में रैलियां की थीं, अब उसी राह पर इमरान खान भी चल रहे हैं। इमरान खान ने लाहौर से इस्लामाबाद तक का एक लान्ग मार्च शुरू कर दिया है। हालांकि, इमरान खान ने कहा है कि ये सरकार को गिराने के मकसद से नहीं किया जा रहा है बल्कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करने के लिए किया जा रहा है, जिससे आगे कभी कोई विदेशी ताकत देश की सरकार को गिराने में कामयाब न हो सके। उन्होंने ये भी कहा है कि देश के लोगों को अपनी सरकार को चुनने का अधिकार होना चाहिए, ये लान्ग मार्च इसलिए ही है।
PTI के मूवमेंट पर देश में बदलाव संभव
पीटीआई ने इस लान्ग मार्च को केन्या में मारे गए पत्रकार अरशद शरीफ को समर्पित किया है। इस लान्ग मार्च के बारे में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि यदि देशवासी वास्तव में देश में बदलाव चाहते हैं तो इस मार्च में शामिल हों। उन्होंने कहा कि पीटीाआई से ताल्लुक न रखने वालों का भी इस मार्च में स्वागत है। ये देश को बदलने के लिए है और ये बदलाव इमरान खान ही ला सकते हैं।
तो देश भी हो जाएगा बर्बाद
उन्होंने यहां तक कहा कि देश में बदलाव होगा या नहीं ये केवल इस बात पर निर्भर करता है कि ये लान्ग मार्च सफल होता है या फिर विफल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएमएल-एन की नेता मरियम के उस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई, जिसमें कहा गया था कि पीटीआई इस लान्ग मार्च के जरिए लोगों का खून बहाना चाहती है। फवाद ने कहा कि यदि पीटीआई का ये आंदोलन विफल हो गया तो देश भी बर्बाद हो जाएगा।