Move to Jagran APP

Pakistan: आम लोगों की तरह इस जेल में सजा भुगतना चाहती है इमरान खान की पत्नी बुशरा, अपने घर को सब-जेल बनाने के खिलाफ क्यों?

इमरान खान की पत्नी बुशरा (Imran Khan Wife Bushra Bibi) अपने घर को सब-जेल ( Sub Jail) बनाने के विरुद्ध हाई कोर्ट पहुंच गई है। अपनी याचिका में बुशरा ने कहा है कि अपने निवास को सब-जेल घोषित करने की जगह वह अदियाला के सामान्य जेल में सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। इसका कारण यह है कि वह सब-जेल में अकेले स्वयं को सुरक्षित नहीं अनुभव कर रही हैं।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 06 Feb 2024 09:37 PM (IST)
Hero Image
इमरान की पत्नी बुशरा हाई कोर्ट पहुंची (Image: AP)
पीटीआई, इस्लामाबाद। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने अधिकारियों द्वारा अपने आवास को सब-जेल घोषित करने के कदम के विरुद्ध मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की और संभावित सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए रावलपिंडी की अदियाला जेल भेजने का आग्रह किया।

जवाबदेही अदालत ने पिछले सप्ताह इमरान और उनकी पत्नी को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 14 वर्ष जेल की सजा सुनाई है। इसके बाद 49 वर्षीया बुशरा को इमरान के बानी गाला निवास में कैद कर दिया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) संस्थापक इमरान अदियाला जेल में ही बंद हैं।

जवाबदेही कोर्ट के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने सरकारी उपहारों को अवैध तरीके से बेचने से संबंधित तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान और बुशरा पर 1.57 अरब रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही इमरान को 10 वर्ष के लिए सार्वजनिक पद पर बैठने के लिए अयोग्य करार दिया है।

अपनी याचिका में बुशरा ने कहा है कि अपने निवास को सब-जेल घोषित करने की जगह वह अदियाला के सामान्य जेल में सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। इसका कारण यह है कि वह सब-जेल में अकेले स्वयं को सुरक्षित नहीं अनुभव कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Pakistan: 8 फरवरी को पाकिस्तान में बंद हो जाएगा इंटरनेट? सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए दिए संकेत

यह भी पढ़ें: बलूचों ने पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा, अत्याचारों के खिलाफ 'EndBalochGenocide' अभियान का किया एलान