Move to Jagran APP

इमरान खान पर बेशकीमती तोहफों को बेचने का आरोप, इनमें शामिल है 'भारतीय गोल्‍ड मेडल' भी

हाल में ही पता चला था क‍ि संयुक्‍त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस ने पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जो अनमोल घड़ी दी थी उसे भी पूर्व पीएम ने बेचा था और अब भारत से मिले गोल्‍ड मेडल को बेचने की भी बात सामने आई है।

By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Tue, 22 Nov 2022 01:29 PM (IST)
Hero Image
इमरान खान ने भारत से मिले गोल्‍ड मेडल को भी बेच दिया था, पाकिस्‍तानी मंत्री ने किया खुलासा
इस्‍लामाबाद, एजेंसी। Pakistan News : पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सोने का मेडल तक बेच दिया जो उन्‍हें भारत से मिला था। आसिफ ने बताया क‍ि उन्‍हें इस बारे में एक कार्यक्रम में बताया गया क‍ि PTI अध्‍यक्ष ने भारत से मिले गोल्‍ड मेडल को बेच दिया था।

UAE  से मिले बेशकीमती तोहफे को बेचने की भी बात आई सामने

अभी हाल में ही संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) से इमरान खान को तोहफे के तौर पर दिए गए एक बेशकीमती घड़ी के भी बिकने की बात सामने आई थी। इससे पहले भी इमरान पर तोहफों को बेचने के आरोप लगे थे। एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून के अनुसार, तोशाखना मामले में गलत बयान देने के आरोप में पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्‍य करार दिया था। 8 सितंबर को PTI प्रमुख ने लिखित जवाब में स्‍वीकार किया था क‍ि उन्‍होंने कम से कम चार तोहफों  को बेच दिया था। ये तोहफे उस समय के थे जब इमरान खान देश के प्रधानमंत्री थे।

फंड देने के बजाए पूर्व सरकारों पर आरोप लगाते रहे इमरान 

आसिफ ने दावा किया क‍ि PTI सदस्‍यों की ओर से उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मांग की जाती थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मांग को पूरा करने के बजाए उनसे पूर्व सरकार के खिलाफ नारेबाजी को कहते थे। उन्‍होंने आगे कहा क‍ि इमरान सत्‍ता के लिए दीवाने हो गए हैं।' न्‍यू आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर आसिफ ने बताया कि रक्षा मंत्रालय को इस संबंध में पत्र मिल गया है, और एक-दो दिन में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्‍होंने मीडिया पर गलत खबरों को फैलाने का आरोप लगाया।

Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लगा झटका, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Pakistan: रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने बेचे चार विदेशी तोहफे