Move to Jagran APP

Pakistan News: सिफर मामले में इमरान खान से अटक जेल में पूछताछ, गोपनीय राजनयिक केबल खोने की बात स्वीकारी

गोपनीय केबल वही दस्तावेज था जिसे इमरान खान ने पिछले साल प्रधानमंत्री के पद से हटाने के लिए अमेरिका समर्थित साजिश के सबूत के रूप में लंबे समय तक उल्लेख किया था। खान ने अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटने से कुछ दिन पहले एक रैली में एक दस्तावेज़ लहराते हुए कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 03:29 PM (IST)
Hero Image
पीटीआई अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अटक जेल में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत सिफर मामले में पूछताछ की। इमरान खान ने गोपनीय राजनयिक केबल के गलत इस्तेमाल की बात स्वीकार की है। रविवार को मीडिया रिपोर्टों द्वारा इसकी जानकारी दी गई।

70 वर्षीय खान इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद वर्तमान में तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं। विचाराधीन केबल वही दस्तावेज़ था जिसे खान ने पिछले साल प्रधानमंत्री के पद से हटाने के लिए अमेरिका समर्थित साजिश के सबूत के रूप में लंबे समय तक उल्लेख किया था। इमरान खान ने अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटने से कुछ दिन पहले एक रैली में एक दस्तावेज़ लहराते हुए कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है।

संघीय जांच एजेंसी ने जेल में इमरान खान से की पूछताछ 

इस मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष से पूछताछ अमेरिका में देश के दूतावास से एक गोपनीय राजनयिक केबल की सामग्री को सार्वजनिक करने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद विरोधी शाखा (सीटीडब्ल्यू) ने शनिवार को जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

इमरान खान ने सिफर खोने की बात स्वीकार की 

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईए सूत्रों ने कहा कि एफआईए के उपनिदेशक अयाज खान के नेतृत्व में छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल ने अटक जेल के उपाधीक्षक के कार्यालय में खान से मुलाकात की और उनसे एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। 

द न्यूज अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान खान ने सिफर खोने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें याद नहीं आ रहा है कि उन्होंने इसे कहां रखा था। द न्यूज अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान खान ने सिफर खोने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें  याद नहीं आ रहा है कि उन्होंने इसे कहां रखा था।

इमरान खान ने इस बात से भी इनकार किया कि पिछले साल अपनी सरकार को हटाने से कुछ दिन पहले उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में साजिश के सबूत के तौर पर जो कागज लहराया था, वह राजनयिक केबल था।