Pakistan: इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बुशरा बीबी के साथ निकाह मामले में कोर्ट ने भेजा समन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस्लामाबाद की एक अदालत ने इमरान खान को बुशरा बीबी के साथ उनके कथित गैर-इस्लामी विवाह से संबंधित एक मामले में 25 सितंबर को तलब किया है। सिविल जज ने अटक जेल अधीक्षक को इमरान खान को अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एक्सप्रेस न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 09:17 AM (IST)
इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद की एक अदालत ने गुरुवार को समन भेजा है। यह समन बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के साथ उनके कथित गैर-इस्लामिक निकाह (Un-Islamic Marriage) से संबंधित मामले में भेजा गया है।
इमरान खान को 25 सितंबर को कोर्ट ने किया तलब
इमरान खान को कोर्ट ने 25 सितंबर को तलब किया है। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने एक्सप्रेस न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी।
सिविल जज ने अटक जेल अधीक्षक को जारी किया आदेश
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, सिविल जज कुदरतुल्लाह ने अटक जेल के अधीक्षक को एक आदेश जारी किया है। इसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इमरान खान को अदालत के सामने पेश किया जाए।(फाइल फोटो)
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी, कराची में भीड़ ने अहमदी पूजास्थल में की तोड़फोड़