Move to Jagran APP

Pakistan में पैर जमाने की कोशिश में इस्लामिक स्टेट, गृह मंत्रालय ने संसद में दी जानकारी; खैबरपख्तूख्वा प्रांत में टीटीपी की मौजूदगी की बात स्वीकारी

Pakistan News पाकिस्तान के अशांत खैबरपख्तूनख्वा प्रांत के कबायली जिलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकी बड़ी संख्या में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान को इस्लामिक स्टेट (आइएस) से भी खतरा है और यह संगठन देश में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने संसद में दी।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 03 Jan 2024 11:08 PM (IST)
Hero Image
गृह मंत्रालय ने संसद में खैबरपख्तूख्वा प्रांत में टीटीपी की मौजूदगी की बात स्वीकारी (प्रतिकात्मक फोटो)
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबरपख्तूनख्वा प्रांत के कबायली जिलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकी बड़ी संख्या में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान को इस्लामिक स्टेट (आइएस) से भी खतरा है और यह संगठन देश में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है।

यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने संसद में दी।गृह मंत्रालय ने प्रश्नकाल के दौरान लिखित जवाब में बताया कि टीटीपी ने अपनी आतंकी गतिविधियों में काफी वृद्धि की है और यह अन्य आतंकी समूहों से मदद लेकर अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहा है। टीटीपी खैबरपख्तूख्वा के विलय किए गए जिलों में अधिक सक्रिय है और यह संगठन बलूचिस्तान समेत देश में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है।

आतंकी समूह पाकिस्तान में पैर जमाने की कर रहा कोशिश 

मंत्रालय ने कहा कि स्वघोषित इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह भी पाकिस्तान में पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। यह संगठन शियाओं और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के बीच सांप्रदायिक संघर्ष भड़काने के लिए आतंकी गतिविधियों का सहारा ले रहा है। मंत्रालय ने बताया कि सीमा पार से अवैध आवाजाही को रोकने के लिए पश्चिमी सीमा पर बाड़बंदी का काम काफी हद तक पूर्ण हो चुका है। हालांकि अवैध घुसपैठ के लिए दोनों संगठन विशेष रूप से टीटीपी बाड़बंदी को तोड़ रही है।

यह भी पढ़ें- Pakistan Election: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, छिना चुनाव चिह्न 'बैट'