Pakistan: सत्तारूढ़ PDM सरकार के झुकने पर जेल में बंद इमरान खान की पार्टी मनाएगी 'थैंक्सगिविंग डे'
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI गुरुवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट सरकार का 16 महीने का कार्यकाल समाप्त होने पर धन्यवाद और मुक्ति दिवस के रूप में मना रही है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिश पर बुधवार रात नेशनल असेंबली को भंग कर दिया जिससे मौजूदा सरकार का कार्यकाल निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले समाप्त हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 10 Aug 2023 11:55 AM (IST)
इस्लामाबाद (पाकिस्तान), एजेंसी। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी गुरुवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) सरकार का 16 महीने का कार्यकाल समाप्त होने पर "धन्यवाद और मुक्ति दिवस" के रूप में मना रही है।
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिश पर बुधवार रात नेशनल असेंबली को भंग कर दिया, जिससे मौजूदा सरकार का कार्यकाल निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले समाप्त हो गया।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक शरीफ प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
अनुच्छेद 58 के तहत भंग हुई नेशनल असेंबली
प्रेसिडेंशियल पैलेस द्वारा जारी विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना में कहा गया है कि नेशनल असेंबली को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है।जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली भंग होने के साथ, पूर्व प्रधानमंत्री खान की पार्टी PTI ने बुधवार को घोषणा की कि वह 10 अगस्त (गुरुवार) को "थैंक्सगिविंग एंड साल्वेशन डे" के रूप में मनाएगी।
बुधवार को जारी एक बयान में, PTI कोर कमेटी ने इस दिन को मनाने का फैसला किया, क्योंकि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) सरकार का 16 महीने का कार्यकाल आज रात समाप्त हो जाएगा। PDM गठबंधन ने पिछले साल अप्रैल में खान सरकार की जगह ले ली थी।