Pakistan: कराची में विस्फोट के बाद लापता युवक का मिला शव, घायलों की बढ़ सकती है संख्या
पाकिस्तान के कराची में लासबेला चौक इलाके में एक नाले में विस्फोट के बाद लापता एक युवक का शव शनिवार को बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शव की पहचान कूरियर कंपनी टीसीएस के कर्मचारी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक कुछ नोट बदलवाने के लिए अपने कार्यालय से निकला था तभी विस्फोट हुआ और वह नाले में गिर गया।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 27 Aug 2023 02:18 PM (IST)
कराची, एएनआई। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) के लासबेला चौक इलाके में एक नाले में विस्फोट के बाद लापता युवक का शव शनिवार को बरामद हुआ। शव की पहचान एक कूरियर कंपनी टीसीएस के 22 वर्षीय कर्मचारी के रूप में हुई है। डॉन ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
डॉक्टरों ने की मौत के कारण की पुष्टि
सोल्जर बाजार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) पीर शब्बीर हैदर ने Don.com को बताया कि शव को कराची के डॉ. रूथ पफाऊ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि पीड़ित की मौत नाले में हुए विस्फोट के कारण हुई है।
विस्फोट से आठ लोग हुए घायल
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद कथित तौर पर गैस जमा होने के कारण आठ लोग घायल हो गए, जबकि टीसीएस कर्मचारी को 'लापता' घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया। वह शनिवार सुबह पटेल पारा के पास नाले के अंदर मृत पाया गया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल मैप्स से पता चलता है कि पटेल पारा लासबेला चौक से 10 मिनट की पैदल दूरी पर है, जहां विस्फोट हुआ था।
माता-पिता का इकलौता बेटा था मृतक युवक
थाना प्रभारी हैदर ने कहा कि मृतक युवक कुछ नोट बदलवाने के लिए अपने कार्यालय से निकला था, तभी विस्फोट हुआ और इसके प्रभाव से वह नाले में गिर गया। उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता रिक्शा चालक हैं।विस्फोट में घायल लोगों की बढ़ सकती है संख्या
SHO के अनुसार, विस्फोट में घायलों की संख्या 200-300 तक बढ़ सकती है, क्योंकि यह एक व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में हुआ था। विस्फोट उस समय हुआ, जब अधिकांश दुकानदार शुक्रवार की नमाज पढ़ने गए थे, जिसके कारण केवल कुछ ही लोग प्रभावित हुए। प्रारंभिक जांच से पता चला कि नाले के अंदर गैसों के जमा होने के कारण विस्फोट हुआ।