Move to Jagran APP

जानिए पाकिस्तान और चीन की दोस्ती पर क्या बोले बिलावल भुट्टो, कराची आतंकी हमले की कठोर शब्दों में की निंदा

कराची विश्वविद्यालय (Karachi University) में 26 अप्रैल को प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी से जुड़ी बुर्कापोश महिला आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। हमले में चीनी भाषा के तीन शिक्षक और वाहन का पाकिस्तानी ड्राइवर मारा गया था ।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 14 May 2022 07:19 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की फाइल फोटो
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को जोर देकर कहा कि वह किसी को भी पाकिस्तान और चीन के बीच चट्टानी दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे। भुट्टो ने कराची विश्वविद्यालय में हुए हमले की गहन जांच करने और उसकी साजिश रचने वालों को अदालत के कठघरे में खड़ा करने का वादा किया। हमले में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया हमला

कराची विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल को प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी से जुड़ी बुर्कापोश महिला आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। हमले में चीनी भाषा के तीन शिक्षक और वाहन का पाकिस्तानी ड्राइवर मारा गया था। पाकिस्तान में चीनी नागरिक को निशाना बनाकर किया गया यह सबसे नया हमला है।

विदेश मंत्री ने कराची आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा

विदेश मंत्रालय में आतंकी हमले के पीड़ितों के जीवन और उनकी सेवाओं के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बिलावल ने कहा कि इस भयावह नुकसान पर पूरा देश चीन के परिवारों और लोगों के साथ खड़ा है। विदेश मंत्री ने कराची आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा की।

सियालकोट में पीटीआइ रैली से पहले पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सियालकोट की पुलिस कार्रवाई कर रही है। इमरान खान की पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है। पाकिस्तानी के पुलिस अधिकारियों ने एक रैली की तैयारी कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस और लाठीचार्ज किया है।

इसके साथ ही डान अखबार ने पीटीआइ के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि दिन में होने वाली रैली से पहले नेता उस्मान डार सहित पार्टी के कई सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है। टेलीविजन न्यूज फुटेज का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अखबार ने बताया कि पुलिस कर्मियों को रैली के लिए बनाए गए ढांचे को तोड़ते हुए देखा गया है। फुटेज में यह भी देखा गया कि पुलिस द्वारा आंसू गैस गोले भी दागे गए हैं।