पाकिस्तान में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले को मिला मृत्युदंड
न्यायाधीश ने मृत्युदंड देने के साथ ही उसपर 15 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। टीटीपी के आठ आतंकी गिरफ्तारपाकिस्तान के अधिकारियों ने पंजाब के तीन विभिन्न शहरों में शनिवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 08 Apr 2023 11:27 PM (IST)
लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। लाहौर से 500 किलोमीटर दूर रहीम यार खान शहर में परवेज शहजाद ने चार महीने पहले अपने घर पर बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। लड़की ने अपनी नानी को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोईन खोखर ने शुक्रवार को सजा सुनाई।
न्यायाधीश ने मृत्युदंड देने के साथ ही उसपर 15 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। टीटीपी के आठ आतंकी गिरफ्तारपाकिस्तान के अधिकारियों ने पंजाब के तीन विभिन्न शहरों में शनिवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया।अधिकारियों ने आतंकियों के पास से हथियार एवं विस्फोटक जब्त किए हैं। स्वाबी, वजीरिस्तान में हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौतस्वाबी जिले में शुक्रवार शाम एक वाहन पर आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसी दिन उत्तरी वजीरिस्तान जिले में निशाना बनाकर हुए हमले में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।