Pakistan: हिंसक हुआ इमरान समर्थकों का मार्च; प्रदर्शनकारियों ने 4 रेंजर्स को कार से कुचला; शूट एट साइट का आदेश
पाकिस्तान में पीटीआई समर्थक राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थक इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन ने अब हिंसा का रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने रेंजर्स के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया। घटना में अब तक चार रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है। हालात को काबू में करने के लिए पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है।
पीटीआई ने कही ये बात
वहीं, पोस्ट में आगे कहा गया, "सरकार ने दमन के हर तरीके का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक्सपायर हो चुके आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और स्टन ग्रेनेड शामिल हैं। उन्होंने असहमति को दबाने के लिए हर संभव रणनीति अपनाई है, क्योंकि यह सैन्य समर्थित शासन चुराए गए जनादेश से चिपका हुआ है, जिसे पाकिस्तान के लोग अपने असली विजेता इमरान खान को वापस करने की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान में लगभग लॉकडाउन के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।"Thousands and thousands of Pakistanis are peacefully marching in Islamabad. Their demands are:
— PTI (@PTIofficial) November 25, 2024
Revocation of the 26th Amendment and restoration of the Constitution
Return of the stolen mandate
Release of political prisoners pic.twitter.com/FYo3YPXUgD
Around 20 people have been directly shot by the paramilitary forces on the orders of the military-backed puppet regime, which is using brute force to prevent citizens from reaching Islamabad for a peaceful protest against the regime. The government has employed every means of… pic.twitter.com/2ypDf8gVHG
— PTI (@PTIofficial) November 25, 2024