Move to Jagran APP

Pakistan: हिंसक हुआ इमरान समर्थकों का मार्च; प्रदर्शनकारियों ने 4 रेंजर्स को कार से कुचला; शूट एट साइट का आदेश

पाकिस्तान में पीटीआई समर्थक राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थक इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन ने अब हिंसा का रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने रेंजर्स के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया। घटना में अब तक चार रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है। हालात को काबू में करने के लिए पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
Pakistan: हिंसक हुआ इमरान समर्थकों का मार्च (फोटो जियो न्यूज)
एएनआई, इस्लामाबाद। Pakistan News: पाकिस्तान में पीटीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी प्रदर्शन अब हिंसक हो चला है। जियो न्यूज के अनुसार इस्लामाबाद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। श्रीनगर हाईवे पर कुछ बदमाशों ने रेंजर्स के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया, जिसमें चार पैराट्रूपर्स शहीद हो गए और पांच अन्य तथा दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमलों में अब तक चार रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है, अब तक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं।

जियो न्यूज की मानें तो जो भी जवान इन हमलों में घायल हुए हैं, उनमें अधिकांश की हालत गंभीर है। हालात को काबू में करने के लिए पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों से सख्ती से निपटने को कहा गया है।

बताया यह भी जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें देखते ही गोली मारने का आदेश भी शामिल है। अभी तक की अपडेट के अनुसार इस पूरी घटना में 1 नागरिक की भी मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें: Pakistan: इस्लामाबाद की ओर बढ़े इमरान समर्थक, पूर्व पीएम की रिहाई के लिए हो रहे प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी की मौत

पीटीआई ने कही ये बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीटीआई ने कहा,"वर्तमान फासीवादी सरकार द्वारा लगभग 20 लोगों को सीधे गोली मार दी गई है, जो नागरिकों को शासन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए क्रूर बल का उपयोग कर रही है"।

वहीं, पोस्ट में आगे कहा गया, "सरकार ने दमन के हर तरीके का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक्सपायर हो चुके आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और स्टन ग्रेनेड शामिल हैं। उन्होंने असहमति को दबाने के लिए हर संभव रणनीति अपनाई है, क्योंकि यह सैन्य समर्थित शासन चुराए गए जनादेश से चिपका हुआ है, जिसे पाकिस्तान के लोग अपने असली विजेता इमरान खान को वापस करने की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान में लगभग लॉकडाउन के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।"

इस्लामाबाद में हो रहा प्रदर्शन

इमरान खान की पार्टी के नेताओं समर्थकों ने बताया कि हजारों पाकिस्तानी तीन एजेंडों की पूर्ति के लिए इस्लामाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे। इसमें मांग की जा रही थी कि देश में 26वें संशोधन को रद्द किया जाए और पाकिस्तान के संविधान की बहाली हो और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की जाए।

क्या बोले पीएम शरीफ?

इस्लामाबाद में हो रहे इस प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पीएम शबहाज शरीफ का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना में पुलिसकर्मियों की मौत की निंदा की है। वहीं, उन्होंने आदेश दिया कि दोषियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के नाम पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करना निंदनीय है। वहीं, इस मामले में गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों को न्याया के कठभघरे में लाया जाएगा।