पाकिस्तान में आतंकियों ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए अपनाया अलग पैंतरा, सामने रखीं दो शर्तें
आतंकवादियों ने अपने सहयोगियों को जेल से रिहा करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सड़क को जाम कर दिया। यह सड़क पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) और गिलगित बाल्टिस्तान (GB) को आपस में जोड़ती है।
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 08 Oct 2022 04:09 PM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान में आतंकियों ने जेल में बंद अपने साथियों के रिहाई की मांग की है। साथियों की रिहाई की मांग करते हुए आतंकवादियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) और गिलगित बाल्टिस्तान (GB) को जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया। आतंकियों द्वारा जाम किए गए इस रोड में कई पर्यटक फंस गए साथ ही पाकिस्तान के मंत्री भी हैं।
अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सड़क का किया जाम
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर साझा की गई एक ऑडियो क्लिप (voice clip) में कथित तौर पर गिलगित बाल्टिस्तान के वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला बेग को यह कहते हुए सुना गया कि वह इस्लामाबाद से गिलगित जा रहे थे। तब आतंकवादियों ने अपने सहयोगियों को जेल से रिहा करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सड़क को जाम कर दिया।
आतंकियों ने रखी दो मांगे
इंटरनेट मीडिया पर सामने आए जीबी मंत्री के एक ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि कमांडरों के साथ बातचीत चल रही थी, जिनकी दो बुनियादी मांगें थीं। इसमें पहली मांग अपने सहयोगियों को जेलों से रिहा करने और दूसरी इस्लामी कानून लागू करने की मांग है।यह भी पढ़ें : रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर जोरदार बम धमाका, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार
आतंकी पर 10 विदेशियों की हत्या का है आरोप
डॉन अखबार के हवाले से बताया गया है कि जीबी के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कमांडर हबीबुर रहमान, जिस पर नंगा पर्वत ( Nanga Parbat) में 10 विदेशियों की हत्या का आरोप है। उसके साथियों ने शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे डायमेर के चिलास के ठाक गांव में सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ के यात्री फंस गए।यह भी पढ़ें : US vs China: चीन पर नकेल कसने की तैयारी में अमेरिका, बाइडन प्रशासन ने ड्रैगन के खिलाफ चला ये दांव