पाकिस्तान के सिंध में नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण, पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
किशोरी के पिता रमेश भील का कहना है कि नाउकोट की पुलिस की ओर से आरोपितों के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया है। उनकी शिकायतों को लापता में दर्ज कर लिया गया। साथ ही कहा कि उनकी बेटी अपनी इच्छा से किसी के साथ चली गई होगी।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 22 Feb 2023 05:29 PM (IST)
सिंध, एएनआइ: पाकिस्तान के सिंध में एक 17 वर्षीय हिंदू किशोरी का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। किशोरी सिंध प्रांत स्थित मीरपुर खास के नाउकोट की रहने वाली है। परिजनों का आरोप है कि किशोरी को 15 फरवरी को नाउकोट के बाजार से अगवा कर लिया गया था। वह अपने छोटे भाई के साथ सब्जी लाने गई थी। उसके भाई ने बताया कि जब वे बाजार गए थे दो शख्स किशोरी पर टिप्पणी करने लगे। बाद में वह उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़े: चीन और अमेरिका के शहरों को क्लाइमेट चेंज से खतरा सबसे ज्यादा, तीसरे नंबर पर भारत
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
किशोरी के पिता रमेश भील का कहना है कि नाउकोट की पुलिस की ओर से आरोपितों के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया है। उनकी शिकायतों को लापता में दर्ज कर लिया गया। साथ ही कहा कि उनकी बेटी अपनी इच्छा से किसी के साथ चली गई होगी। बाद में 19 फरवरी को पुलिस ने उन्हें बुलाया। साथ ही एक सर्टिफिकेट उनके हाथ में सौंप दिया। इसमें लिखा था कि उनकी बेटी ने खुद इस्लाम कबूल किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में विशेष कर सिंध में अपहरण, जबरन धर्मांतरण और हिंदू लड़कियों की मुस्लिमों से शादी बेरोकटोक जारी है।बेरोकटोक जारी हैं धर्मांतरण की वारदातें
वहीं, पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एक टेलीफोन कॉल के दौरान लड़की ने इस्लाम कबूल करने की पुष्टि की है। साथ ही उसने कहा कि वह उमरकोट के समंदखाला में रऊफ के परिवार के साथ रहना चाहती है। पूरे मामले को लेकर लड़की के पिता को अब डर है कि वो अब अपनी बेटी से कभी भी नहीं मिल पाएंगे। क्योंकि जब वह तीन महीने में बालिग हो जाएगी तो उसकी शादी अपहरणकर्ता से कर दी जाएगी। आपको बता दें, पाकिस्तान में अपहरण कर इस्लाम में जबरन धर्मांतरण और हिंदू लड़कियों की शादी देश के विभिन्न क्षेत्रों में बेरोकटोक जारी है। इस तरह की घटनाएं विशेष रूप से सिंध क्षेत्र से सामने आ रही हैं।
Fact Check: मंदिर में पूजा करते दिख रही महबूबा मुफ्ती की यह फोटो करीब सात साल पुरानी है, भ्रामक दावे के साथ हो रही शेयर