पाकिस्तान में एक और मंदिर पर हमले का खतरा, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने जताया अंदेशा
अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेता हारुन सरब दयाल ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले में स्थित मंदिर पर हमले का अंदेशा जताया है। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा की सरकार से मांग की है। कुछ हफ्ते पहले कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा किया जा चुका है हमला।
By Nitin AroraEdited By: Updated: Mon, 18 Jan 2021 09:52 AM (IST)
पेशावर, प्रेट्र। पाकिस्तान में एक और मंदिर पर खतरे की आवाज उठी है। अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेता हारुन सरब दयाल ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले में स्थित मंदिर पर हमले का अंदेशा जताया है। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा की सरकार से मांग की है। उल्लेखनीय है कि इसी प्रांत के करक जिले में कुछ हफ्ते पहले कट्टरपंथी मुस्लिमों ने हमला कर उसे भारी क्षति पहुंचाई थी। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पुनर्निर्माण का आदेश दिया है।
दयाल ने कहा है कि हवेलियां शहर में स्थित प्राचीन मंदिर अब जर्जर हो गया है। भूमाफिया मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसलिए मंदिर के आसपास अराजकता पैदा की जा रही है। मंदिर का वजूद खत्म करने के लिए मौका देखा जा रहा है। दयाल ने कहा है कि पाकिस्तान में स्थित मंदिरों, धर्मशालाओं, पाठशालाओं, गौशालाओं, अनाथ आश्रमों, श्मशान स्थलों, सत्संग भवनों, गुरुद्वारों और अन्य पूजास्थलों को सुरक्षा दिए जाने की जरूरत है। हिंदू नेता ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों के पूजास्थलों पर खतरा देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए उनमें अविलंब पुलिस तैनात किए जाने की जरूरत है।