Move to Jagran APP

गायब थी फिश प्लेट, डैमेज था रेलवे ट्रैक; पाकिस्तान ट्रेन हादसे में गई 31 लोगों की जान का कारण आया सामने

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई बड़ी रेल दुर्घटना की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार फिशप्लेट गायब होने और क्षतिग्रस्त ट्रैक के कारण हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी और हादसे का शिकार हुई। कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन 6 अगस्त को प्रांतीय राजधानी कराची से 275 किलोमीटर दूर सरहरी रेलवे स्टेशन के पास नवाबशाह जिले में पटरी से उतर गई थी।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 08 Aug 2023 12:33 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान ट्रेन हादसे की तस्वीर (Image: AP)
कराची, एजेंसी। Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई बड़ी रेल दुर्घटना की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, फिशप्लेट गायब होने और क्षतिग्रस्त ट्रैक के कारण ये हादसा हुआ। 5 अगस्त को कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन प्रांतीय राजधानी कराची से 275 किलोमीटर दूर सरहरी रेलवे स्टेशन के पास नवाबशाह जिले में पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई थी।

फिशप्लेट गायब होने से हुआ हादसा

डॉन अखबार ने मंगलवार को प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'फिशप्लेट गायब होने और क्षतिग्रस्त ट्रैक के कारण हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।' पाकिस्तान रेलवे की छह सदस्यीय जांच टीम ने सोमवार को रिपोर्ट जारी किया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि सभी पहलुओं से जांच करने के बाद, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि दुर्घटना फिशप्लेट गायब होने के कारण हुई थी। 

ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतरा

टीम ने ट्रेन के इंजन के फिसलने को भी पटरी से उतरने के पीछे एक अन्य कारण बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन का इंजन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच किए बिना ही साइट से चला गया था। इसके अलावा, दुर्घटना स्थल से परे लोहे की फिशप्लेट और लकड़ी के टर्मिनल पर 'छोटे हिटिंग स्पॉट' पाए गए। इस दुर्घटना के लिए इंजीनियरिंग शाखा और मैकेनिकल शाखा को जिम्मेदार ठहराया गया है।

30 घायलों का अब भी चल रहा इलाज

पीपुल्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रशासन ने कहा कि 120 से अधिक घायलों को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था और उनमें से अधिकांश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 30 लोगों का वर्तमान में इलाज चल रहा है।

इसके अलावा, कुल 29 शवों पर दावा किया गया और परिवार के सदस्य उन्हें ले गए है, जबकि दो मृत महिलाओं के शव अभी भी अस्पताल में हैं।

अंतिम रिपोर्ट कब होगी तैयार

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रारंभिक जांच रिपोर्ट थी क्योंकि अंतिम रिपोर्ट तैयार होने में कुछ समय लगेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक विस्तृत जांच चल रही है क्योंकि संघीय सरकार के रेलवे इंस्पेक्टर इस त्रासदी के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।