पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी, कराची में भीड़ ने अहमदी पूजास्थल में की तोड़फोड़
पाकिस्तान के कराची शहर में गुरुवार को ¨हसक भीड़ ने अहमदी पूजा स्थल में तोड़फोड़ की। कराची में नौ माह के अंतराल में पूजा स्थल पर हमले की दूसरी घटना है। जमशेद क्वार्टर के एसपी फरहत कमल ने कहा कि हमला जमशेद क्वार्टर में हुआ। लगभग 20-25 लोग इमारत में घुस गए। मीनारों और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर ये लोग मौके से भाग गए।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 22 Sep 2023 12:02 AM (IST)
कराची, पीटीआई। पाकिस्तान के कराची शहर में गुरुवार को हिंसक भीड़ ने अहमदी पूजा स्थल में तोड़फोड़ की। कराची में नौ माह के अंतराल में पूजा स्थल पर हमले की दूसरी घटना है।
जमशेद क्वार्टर के एसपी फरहत कमल ने कहा कि हमला जमशेद क्वार्टर में हुआ। लगभग 20-25 लोग इमारत में घुस गए। मीनारों और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर ये लोग मौके से भाग गए।यह भी पढ़ेंः Pakistan में चुनाव की तारीखों पर संशय खत्म, EC ने की घोषणा 'जनवरी 2024 में होंगे इलेक्शन'
जनवरी में भी हुआ था हमला
जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के प्रवक्ता अमीर महमूद ने कहा कि इसी पूजास्थल पर जनवरी में भी हमला हुआ था। मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।इस माह की शुरुआत में जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2023 से पूरे पाकिस्तान में अहमदी पूजा स्थलों को अपवित्र करने की कम से कम 28 घटनाएं हुई हैं। इनमें से 10 सिंध और शेष पंजाब प्रांत में हुई हैं।
दर्जनभर लोगों ने दिया अंजाम
गुरुवार को हुए हमले की जानकारी देते हुए महमूद ने बताया कि घटना दोपहर में हुई। दर्जनभर से अधिक चरमपंथी सीढि़यों से पूजास्थल के परिसर में घुस आए और खिड़की, कांच के दरवाजे, लकड़ी के दरवाजे, कैमरे, एलईडी, मेज और कुर्सियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी कमल ने बताया कि पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः भारत को UNSC का स्थायी सदस्य बनाने का पुर्तगाल ने किया समर्थन, तुर्किये ने UN में उठाया कश्मीर का मुद्दा