Video: 'तुम जानते नहीं मेरा बाप कौन है', कार से पिता-बेटी को कुचला फिर मुस्कुराई पाकिस्तानी महिला; भीड़ को दी धमकी
पाकिस्तान में 19 अगस्त को नताशा की कार से करसाज रोड पर एक मोटकसाइकिल और एक खड़ी कार सहित कई वाहनों से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कम से कम चार अन्य घायल हो गए। जब भीड़ ने नताशा को लताड़ना शुरू किया तो वो बिना किसी पश्चाताप के मुस्कुराते हुए लोगों को देख रही थी।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। Karsaz Car Accident: एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक कैमरे की तरफ मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का महिला की तरफ गुस्सा फूटा। दरअसल, इस महिला का नाम नताशा दानिश है। ये जाने-माने व्यवसायी दानिश इकबाल की पत्नी है।
19 अगस्त को हुआ सड़क हादसा
19 अगस्त को नताशा की कार टोयोटा लैंड क्रूजर से करसाज रोड पर एक मोटकसाइकिल और एक खड़ी कार सहित कई वाहनों से जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कम से कम चार अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। एमएम न्यूज के अनुसार, उनके परिवार ने बताया कि पीड़ितों में से एक अब वेंटिलेटर पर है।
It's shameful how #Natasha flaunts her wealth & arrogance while mocking #Pakistan’s laws & justice system. This is the elite’s disregard for accountability, where the poor face prisons, punishments, detentions, and fines. @YousufNazar @AsadAToor pic.twitter.com/L53WkjFUEr
— Zohar Amin (@ZoharAmin2) August 25, 2024
वीडियो में नताशा की हरकत हुई कैद
हालांकि, दुर्घटना के बाद नताशा का व्यवहार और भी ज्यादा चौंकाने वाला था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कैद किया गया है। एक्स पर शेयर किए गए फुटेज में नताशा को गुस्साई भीड़ से घिरा हुआ दिखाया गया है, जो मुस्कुरा रही है और अपने परिवार के प्रभाव के बारे में शेखी बघार रही है। वह भीड़ से यह भी कह रहा कि 'तुम मेरे बाप को नहीं जानते।'इस कार दुर्घटना के बाद नताशा दानिश ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अदालत में पेश होने से परहेज किया। उनके वकील आमिर मंसूब ने दावा किया है कि नताशा का मानसिक स्वास्थ्य 'स्थिर नहीं है' और उनका इलाज जिन्ना अस्पताल में चल रहा है।