Pakistan: क्या PML-N के अध्यक्ष बनेंगे नवाज शरीफ? राणा सनाउल्ला बोले- पार्टी बैठक में प्रस्ताव हुआ पारित
पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ का अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का अध्यक्ष बनना तय है। सात वर्ष पहले देश के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें किसी भी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य करार दिया था। पीएमएल-एन के पंजाब अध्यक्ष ने बताया कि नवाज शरीफ को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने का फैसला पार्टी नेताओं की एक बैठक में लिया गया।
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ का अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का अध्यक्ष बनना तय है। सात वर्ष पहले देश के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें किसी भी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य करार दिया था।
पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि सत्ताधारी पार्टी नेताओं की 11 मई को होने जा रही बैठक में 74 वर्षीय नवाज अध्यक्ष चुने जाएंगे। 2017 में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के रूप में और पार्टी अध्यक्ष के रूप में अयोग्य करार दिया था। विदेश में जमा गैरकानूनी धन के बारे पनामा पेपर्स रहस्योद्घाटन से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष कोर्ट ने फैसला सुनाया था।
यह भी पढ़ें: मेडिकल चेकअप के लिए चीन जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, 5 दिनों का ऐसा रहेगा शेड्यूल
PML-N नेताओं की बैठक में प्रस्ताव पारित
पीएमएल-एन के पंजाब अध्यक्ष राणा सनाउल्ला ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नवाज शरीफ को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने का फैसला पार्टी नेताओं की एक बैठक में लिया गया। शुक्रवार को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया।
यह भी पढ़ें: चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी इमरान खान की PTI, नवाज-बिलावल की पार्टी पर लगाया संगीन आरोप