Move to Jagran APP

Pakistan वापस लौटेंगे नवाज शरीफ! पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने लंदन जाएंगे शहबाज शरीफ

Shahbaz shareef London Visit पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी पार्टी पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ से मिलने के लिए रविवार को लंदन जाएंगे। यह जानकारी सामने आने के बाद नवाज के पाकिस्तान वापस लौटने की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। पीएमएल-एन नेता मरियम औरंगजेब ने कहा कि पीएमएल-एन अध्यक्ष लाहौर से लंदन के लिए रवाना होंगे और लंदन में अपने प्रवास के दौरान नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 03:54 PM (IST)
Hero Image
Shahbaz shareef London Visit लंदन जाएंगे शहबाज।
इस्लामाबाद, एएनआई। Shahbaz shareef London Visit पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ से मिलने के लिए रविवार को लंदन जाएंगे। यह जानकारी सामने आने के बाद नवाज के पाकिस्तान वापस लौटने की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं।

लंदन में दोनों नेताओं की होगी मुलाकात

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई एक पोस्ट में, पीएमएल-एन नेता मरियम औरंगजेब ने कहा कि पीएमएल-एन अध्यक्ष लाहौर से लंदन के लिए रवाना होंगे और लंदन में अपने प्रवास के दौरान नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

आज लाहौर से लंदन के लिए रवाना होंगे शहबाज

वहीं, मरियम औरंगजेब ने लिखा, "पूर्व प्रधान मंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष श्री शहबाज शरीफ आज लाहौर से लंदन के लिए रवाना होंगे। लंदन प्रवास के दौरान वो शहबाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे।'' 

पीएमएल-एन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया 

शहबाज शरीफ की लंदन यात्रा उन अटकलों के बीच हो रही है कि नवाज शरीफ जल्द ही पाकिस्तान लौट सकते हैं। हालांकि, पीएमएल-एन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि नवाज शरीफ ने सितंबर के मध्य में पाकिस्तान जाने की योजना बनाई है।

 कानूनी टीम भी बैठक का हिस्सा होगी

एआरवाई न्यूज ने बताया कि सैफ उल मलूक खोखर और पीएमएल-एन यूथ विंग लाहौर के अध्यक्ष मलिक फैसल भी रविवार को लंदन के लिए रवाना होंगे। दोनों नेता पंजाब की राजधानी के संगठनात्मक ढांचे के संबंध में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को एक रिपोर्ट पेश करेंगे।

एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शीर्ष नेतृत्व नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी के बारे में चर्चा करेगा। इसमें आगे कहा गया कि पीएमएल-एन की कानूनी टीम भी बैठक का हिस्सा होगी।