Asif Ali Zardari: पाकिस्तान की आर्थिक तंगी से परेशान हुए नए राष्ट्रपति जरदारी, वेतन नहीं लेने का किया फैसला
Pakistan President Salary पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेने की घोषणा की। नकदी संकट से जूझ रहे देश और लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है। जरदारी के कदमों का अनुसरण करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का निर्णय लिया है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के दौरान कोई वेतन नहीं लेने की घोषणा की। नकदी संकट से जूझ रहे देश और लोगों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है।
जरदारी के कदमों का अनुसरण करते हुए गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का निर्णय लिया है। इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति भवन में 68 वर्षीय जरदारी ने रविवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वह दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बने हैं।