Move to Jagran APP

Nawaz Sharif: 'इमरान ने मुझे सड़क पर घसीटने की कसम खाई थी, लेकिन मैंने...', राजनीतिक विरोधी पर क्‍या बोले नवाज शरीफ?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग के प्रमुख नवाज शरीफ ने इमरान खान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका किसी से बदला लेने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही उन्होंने उन लोगों का भी जिक्र किया जिन्होंने उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को विफल करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा मुझे ऐसे लोगों से कोई शिकायत नहीं है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 09 Jun 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
राजनीतिक विरोधी पर क्‍या बोले नवाज शरीफ?
इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग के प्रमुख नवाज शरीफ ने इमरान खान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका किसी से बदला लेने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही उन्होंने उन लोगों का भी जिक्र किया जिन्होंने उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को विफल करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, मुझे ऐसे लोगों से कोई शिकायत नहीं है।

मरियम नवाज शरीफ की तारीफ की

पार्टी के भीतर अपना पद वापस पाने के बाद नवाज शरीफ ने दूसरे संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को कम करने में उनके रोल के लिए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के प्रयासों की सराहना की।

इमरान खान की आलोचना की

साथ ही उन्होंने गैस और बिजली दरों में और कटौती की बात करते हुए पाकिस्तान के मौजूदा संकट के बारे में बात की। उन्होंने कहा, पाकिस्तान इस संकट से जल्द ही उबर जाएगा।

 शिकायतों को खारिज करते हुए, पीएमएल-एन नेता ने कथित गलत कामों और राजनीतिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए जेल में बंद पीटीआई नेता इमरान खान की आलोचना की। नवाज ने कहा, 'इमरान ने एक बार मुझे सड़कों पर घसीटने की कसम खाई थी, फिर भी मैंने उनकी जेल की कोठरी से एयर कंडीशनिंग हटाने का अनुरोध नहीं किया।'

पीएमएल-एन को जिम्मेदार ठहराया

नवाज शरीफ ने देश की उपलब्धियों के लिए पूरी तरह से पीएमएल-एन को श्रेय दिया है। इसके बाद उन्होंने कहा, 'देश को यह समझना चाहिए कि किसने देश को गुमराह किया है और किसने इसे प्रगति की ओर अग्रसर किया है।' वहीं लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, उन्होंने लोकतंत्र के चार्टर का संदर्भ दिया, जिस समझौते पर उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ हस्ताक्षर किए थे।

यह भी पढ़ें: Ramnath Thakur: रामनाथ ठाकुर बनेंगे मोदी सरकार में मंंत्री, इस खासियत से नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाया नाम

यह भी पढ़ें: Pakistan: गैर इस्लामिक निकाह मामले में बुशरा बीबी ने हाईकोर्ट से की सजा रद्द करने की मांग, अब इस दिन होगी सुनवाई