TTP से त्रस्त पाकिस्तान: गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह बोले- PAK-अफगान सीमा पर 7 से 10 हजार लड़ाके मौजूद
पाकिस्तान सरकार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकवादियों से सबसे ज्यादा आहत है। टीटीपी को पाकिस्तान में हुए कई घातक हमलों के लिए दोषी ठहराया जाता है और पिछले काफी वक्त से टीटीपी के लड़ाकों ने पुलिस को निशाना बनाया है।
By Edited By: Ajay SinghUpdated: Thu, 29 Dec 2022 03:33 PM (IST)
इस्लामाबाद, पीटीआई। TTP Militants: आतंकवादी की फैक्ट्री चला रहा पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकवादियों से परेशान है। टीटीपी आतंकवादी लगातार पाकिस्तानी पुलिस और वहां के स्थानीय लोगों को निशाना बना रही है। इसी बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने एक बड़ा दावा किया। राणा सनाउल्लाह ने बताया कि प्रतिबंधित टीटीपी पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के पास पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा क्षेत्र में 7000 से 10,000 लड़ाके हैं।
राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि टीटीपी के लड़ाकों के साथ उनके परिवार के 25,000 सदस्य भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि टीटीपी ने पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम समझौते को समाप्त कर दिया था और फिर नवंबर बाद से हमले तेज कर दिए हैं।
प्रांतीय सरकार पर मढ़ा सारा दोष
राणा सनाउल्लाह ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग भी जबरन वसूली और ब्लैकमेल जैसे अपराधों में संलिप्त थे। साथ ही उन्होंने प्रांतीय सरकार पर सारा दोष मढ़ दिया और इन लोगों को रोकने में विफल होने का आरोप लगाया।Pakistan: इस्तीफे के मुद्दे पर नेशनल असेंबली स्पीकर के साथ बैठक करेंगे पीटीआई सांसदराणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेतृत्व वाली प्रांतीय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सबकुछ खैबर पख्तूनख्वा की सरकार और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट की विफलता है, इसे रोकना उनका काम है।
आतंक का सफाया करने में सेना सक्षम
उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के पास खुद की सेना है। अगर प्रांतीय सरकार स्थिति को नहीं संभाल सकती है तो फिर वह संघीय सरकार से हालातों को संभालने का अनुरोध कर सकती है। सेना आतंकवाद के ऐसे सभी तत्वों का सफाया करने में सक्षम है।अलकायदा के करीबी माना जाने वाले टीटीपी को पाकिस्तान हुए में कई घातक हमलों के लिए दोषी ठहराया गया है। जिसमें साल 2008 में इस्लामाबाद में मैरियट होटल में बमबारी, साल 2009 में सेना मुख्यालय में हुआ हमला इत्यादि शामिल है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का दावा- '2023 के आम चुनाव के अभियान का नेतृत्व करेंगे नवाज शरीफ'अमेरिका रिटर्न PAK के पूर्व मंत्री के बेटे को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, किन्नरों की गोली मारकर की थी हत्या