पाकिस्तान में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 5.6 करोड़, आगामी आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद
पाकिस्तान में युवा मतदाताओं की संख्या 2018 में 4.6 करोड़ से बढ़कर 5.6 करोड़ हो गई है। इन युवा मतदाताओं के आगामी आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। पाकिस्तान में कुल मतदाताओं की संख्या 12.8 करोड़ है। इनमें युवा मतदाता 5.6 करोड़ के साथ 44.22 प्रतिशत है। हालांकि 2018 में युवा मतदाता कुल मतदाताओं की तुलना में 43.82 प्रतिशत थे।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में युवा मतदाताओं की संख्या 2018 में 4.6 करोड़ से बढ़कर 5.6 करोड़ हो गई है। इन युवा मतदाताओं के आगामी आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। पाकिस्तान में कुल मतदाताओं की संख्या 12.8 करोड़ है। इनमें युवा मतदाता 5.6 करोड़ के साथ 44.22 प्रतिशत है। हालांकि 2018 में युवा मतदाता कुल मतदाताओं की तुलना में 43.82 प्रतिशत थे।
समाचार पत्र डॉन ने विश्लेषकों के हवाले से बताया कि बड़ी संख्या में युवा मतदाता इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। चुनाव के दिन मतदान करने पर युवा मतदाता चुनावी परिदृश्य बदल सकते है। पंजाब प्रांत में युवा मतदाताओं की संख्या 3.1 करोड़, सिंध में 1.1 करोड़, खैबर पख्तूख्वा में 1.07 करोड़ और बलूचिस्तान में 23 लाख युवा मतदाता हैं।रिपोर्ट में बताया गया कि 2.3 करोड़ मतदाता 18 से 25 आयुवर्ग, 3.3 करोड़ 26 से 35 आयु वर्ग के हैं। मतदाताओं के आयु-वार आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि सिंध को छोड़कर तीन प्रांतों के 19 जिलों में 35 वर्ष से कम आयु के 50 प्रतिशत से अधिक लोग मतदाता हैं।