Move to Jagran APP

Pakistan: पाक पीएम शहबाज शरीफ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

शरीफ की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नकदी की तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान कर्ज के भुगतान और व्यापार घाटे को पाटने के लिए अरबों डॉलर का इंतजाम करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान पर कई देशों का 10.7 बिलियन अमरीकी डॉलर का बकाया है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 26 Oct 2022 03:29 PM (IST)
Hero Image
शहबाज शरीफ अगले सप्ताह चीन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले सप्ताह चीन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस दौरान वे रणनीतिक सहयोग और साझेदारी की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हाल ही में संपन्न ऐतिहासिक 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शरीफ चीन का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेताओं में शामिल होंगे।

पेरिस क्लब देशों का 10.7 बिलियन अमरीकी डॉलर का बकाया

शरीफ की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नकदी की तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान कर्ज के भुगतान और व्यापार घाटे को पाटने के लिए अरबों डॉलर का इंतजाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान पर पेरिस क्लब देशों का संयुक्त रूप से लगभग 10.7 बिलियन अमरीकी डॉलर का बकाया है।

बता दें पेरिस क्लब प्रमुख लेनदार देशों के अधिकारियों का एक समूह है जिसकी भूमिका देनदार देशों द्वारा अनुभव की जाने वाली भुगतान कठिनाइयों के समन्वित और स्थायी समाधान खोजने की है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, पाकिस्तान का कुल गैर-पेरिस क्लब द्विपक्षीय ऋण वर्तमान में लगभग 27 बिलियन अमरीकी डालर है, जिसमें से चीनी ऋण लगभग 23 बिलियन अमरीकी डालर है।

रणनीतिक सहयोग और साझेदारी की समीक्षा

प्रधानमंत्री 1-2 नवंबर को चीन के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जिसमें विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि शरीफ अपने चीनी समकक्ष ली खछ्यांग के निमंत्रण पर यात्रा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री की यात्रा पाकिस्तान और चीन के बीच लगातार नेतृत्व स्तर के आदान-प्रदान की निरंतरता का प्रतिनिधित्व करती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शरीफ राष्ट्रपति शी से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।

दोनों पक्ष रणनीतिक सहयोग साझेदारी की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।" विज्ञप्ति में कहा गया है कि अप्रैल 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से शरीफ की यह पहली चीन यात्रा होगी और 22वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर 16 सितंबर को उज्बेकिस्तान में शी के साथ उनकी बैठक के बाद होगी।

69 वर्षीय शी को रविवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया जो पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद 10 साल के कार्यकाल के बाद सत्ता में बने रहने वाले पहले नेता बन गए। उनके सभी पूर्ववर्ती एक सुस्थापित शासन का पालन करते हुए 10 साल सत्ता में रहने के बाद सेवानिवृत्त हुए।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में आयेगी गति

शरीफ की यात्रा से विविध क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों / समझौतों के समापन के साथ व्यापक द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) सहयोग की गति को मजबूत करने की उम्मीद है। बता दें 2013 में शुरू किया गया CPEC एक गलियारा है जो अरब सागर पर पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को उत्तर-पश्चिम चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में काशगर से जोड़ता है, जो ऊर्जा, परिवहन और औद्योगिक सहयोग पर प्रकाश डालता है।

Video: Pakistani PM Shahbaz Sharif इंटनेशनल मंच पर शर्मसार, Vladimir Putin भी नहीं रोक सके अपनी हंसी

60 अरब अमेरिकी डॉलर का सीपीईसी चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का हिस्सा है, जो राष्ट्रपति शी की एक प्रमुख परियोजना है। चीन ऐतिहासिक रूप से आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य सहायता के साथ पाकिस्तान के बचाव में आया है और दोनों देशों के नेतृत्व ने अक्सर अपने संबंधों को "हर विपरीत परिस्थिति " के रूप में वर्णित किया है।

ये भी पढ़ें: इमरान खान का पाक की शहबाज सरकार पर हमला, पत्रकार अरशद शरीफ की मौत को बताया ‘टारगेट किलिंग’

Pakistan Politics: इमरान खान का दावा, कहा- उनका मार्च इतिहास में सबसे बड़ा होगा