Peshawar Attack: पेशावर मस्जिद अटैक पर पाक पुलिस ने कहा- हमलावर को सुरक्षा जांच से बचने में की गई थी मदद
Peshawar Attack पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि इस बात की पूरी संभावना है कि हमलावर के साथ वहां के किसी व्यक्ति के मिले होने के कारण वह सुरक्षा जांच से बचने में सफल रहा।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 02 Feb 2023 07:54 AM (IST)
इस्लामाबाद,एजेंसी। पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि इस बात की पूरी संभावना है कि हमलावर के साथ वहां के किसी व्यक्ति के मिले होने के कारण वह सुरक्षा जांच से बचने में सफल रहा और उसने बिना किसी परेशानी के मस्जिद के अंदर प्रवेश किया था।
पेशावर के पुलिस प्रमुख एजाज खान ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि आत्मघाती हमलावर अत्यधिक सुरक्षित पुलिस क्षेत्र में कैसे घुसा? रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि वे हमले में आंतरिक सहायता से इंकार नहीं कर रहे हैं।
पेशावर में पुलिस ने कई संदिग्धों को किया था गिरफ्तार
जांच जारी रहने के कारण पाकिस्तान पुलिस ने पेशावर में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।सोमवार को एक मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 170 लोग घायल हो गए। जबकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने शुरू में हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खान के हवाले से कहा, 'ऐसा लगता है कि हमलावर रेड ज़ोन परिसर में घुसने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा लगाए गए कई बैरिकेड्स को पार कर गया।'
हमलावर की कोई अंदर से कर रहा था मदद
खान ने कहा, 'इस बात की जांच की जा रही है कि हमलावर ने संभ्रांत सुरक्षा घेरा कैसे तोड़ा और क्या कोई अंदर से मदद करने वाला था।'पेशावर के प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने आपातकाल घोषित कर दिया और सभी चिकित्सा कर्मियों को ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें- Pakistan: मरियम नवाज ने मस्जिद हमले के लिए पूर्व आइएसआइ चीफ को दोषी बतायायह भी पढ़ें- Pakistan Crisis: पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति पर IMF ने जताई चिंता, कर्ज के लिए मुश्किल में शहबाज शरीफ