Pakistan: मुठभेड़ में मारा गया 50 लाख का इनामी TTP Commander, कई आतंकी वारदातों में रहा था शामिल
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक इनामी कमांडर को गुरुवार रात देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक अभियान के तहत मार गिराया। उसपर 50 लाख का इनाम रखा गया था। TTP कमांडर की पहचान ओबैद उर्फ महमूदी के रूप में की गई है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 11 Nov 2022 04:07 PM (IST)
पेशावर, पीटीआइ। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक इनामी कमांडर को गुरुवार रात देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक अभियान के तहत मार गिराया। उसपर 50 लाख का इनाम रखा गया था। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। TTP कमांडर की पहचान ओबैद उर्फ महमूदी के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरदान जिले में खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने TTP कमांडर को मारने के लिए एक विशेष आपरेशन चलाया था।
पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल था कमांडर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब ओबैद ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी उसपर जवाबी कार्रवई की। मालूम हो कि मारा गया टीटीपी का यह कमांडर कथित तौर पर मर्दन जिले में स्पेशल ब्रांच के अधिकारी पुलिस उप-निरीक्षक फरीद खान की हत्या में शामिल था। उनकी हत्या उनके घर के सामने कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान सरकार प्रतिबंधित TTP के साथ वार्ता विफल होने पर सेना प्रमुख बाजवा को हुआ गलती का अहसास
लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने मारे गए आतंकवादी पर 50 लाख रुपये का इनाम रखा था। इससे पहले वह कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था। आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। मालूम हो कि इससे पहले सात नवंबर को लियाकत नाम के एक टीटीपी आतंकवादी को खैबर कबायली जिले की जमरूद तहसील में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने मार गिराया था। वह पेशावर और आसपास के इलाकों में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें- खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने तालिबान से समझौता करने वाली खबरों का किया खंडन, कहा- सुरक्षा से नहीं होगी समझौता