Pakistan: उत्तरी वजीरिस्तान के दो अलग-अलग हमलों में 7 पुलिसकर्मियों की मौत, दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह आतंकवादी हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल इलाके में हुआ था जब शनिवार को एक बम निरोधक इकाई को निशाना बनाकर एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण विस्फोट किया गया था। डॉन न्यूज ने अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट शुरू होने के तुरंत बाद आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों पर दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में कम से कम सात सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पहले हमले के दौरान पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो घायल हो गए।
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह आतंकवादी हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल इलाके में हुआ था, जब शनिवार को एक बम निरोधक इकाई को निशाना बनाकर एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण विस्फोट किया गया था। 'डॉन न्यूज' ने अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट शुरू होने के तुरंत बाद आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: Pakistan के विमान में 'बदबू' से मचा हड़कंप, दुबई से इस्लामाबाद जा रही थी फ्लाइट, जांच में सामने आई ये बात
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने शनिवार को उसी जिले के सीमान इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के शवों और घायलों को हवाई मार्ग से बन्नू के संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया। हमलों के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों की घेराबंदी कर दी और इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस ने कहा कि ये दोनों हमले 8 मई की रात को उत्तरी वजीरिस्तान जिले की तहसील शेवा में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा एक निजी लड़कियों के स्कूल को उड़ा दिए जाने के बाद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने पहले चौकीदार को प्रताड़ित किया और बाद में स्कूल के दो कमरों को उड़ा दिया। इसी तरह के हमले पिछले साल मई में भी हुए थे, जब मिराली में लड़कियों के दो सरकारी स्कूलों को उड़ा दिया गया था। घटनाओं में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।