पाकिस्तान ने तालिबान पर सीमा के पास अवैध निर्माण का लगाया आरोप, कहा-अतिक्रमण रोकने पर अफगान बलों ने की फायरिंग
तालिबान विदेश मंत्रालय ने सीमा बंद किए जाने की आलोचना की और कहा कि सीमा के समीप एक पुरानी सुरक्षा चौकी को सही करने के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उसके सैनिकों पर गोलियां चलाईं। उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ने कहा कि यह घटना तालिबान द्वारा पाकिस्तान के क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण से संबंधित है।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 11 Sep 2023 10:55 PM (IST)
इस्लामाबाद, रायटर। पाकिस्तान ने तालिबान पर अवैध ढांचे का निर्माण कर उसके क्षेत्र में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने कहा कि अतिक्रमण रोकने पर अफगान बलों ने फायरिंग की जिसके बाद पिछले सप्ताह से तोर्खम सीमा पर आवाजाही बंद कर दी गई। इस्लामाबाद ने कहा कि इस तरह की गई गोलीबारी से अफगानिस्तान में रह रहे आतंकियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
सैकड़ों ट्रकों की कतार लग गई
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद बुधवार से तोर्खम सीमा चौकी बंद होने से सामान से भरे सैकड़ों ट्रकों की कतार लग गई और लोगों को सरहद पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दरअसल सीमा विवाद से जुड़े मामले कई वर्ष से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष का कारण बने हुए हैं।
यूक्रेन ने रूस से कई क्षेत्रों को फिर वापस लेने का किया दावा, गैस व तटीय ड्रिलिंग प्लेटफार्मों पर किया कब्जा
तालिबान विदेश मंत्रालय ने की सीमा बंद किए जाने की आलोचना
तालिबान विदेश मंत्रालय ने सीमा बंद किए जाने की आलोचना की और कहा कि सीमा के समीप एक पुरानी सुरक्षा चौकी को सही करने के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उसके सैनिकों पर गोलियां चलाईं। उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ने कहा कि यह घटना तालिबान द्वारा पाकिस्तान के क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण से संबंधित है।
Earthquake: मोरक्को के बाद अब इंडोनेशिया में कांपी धरती, 5.9 की तीव्रता से हिला मालुकु प्रांत