'इस्लाम में उग्रवाद की कोई जगह नहीं', पाक सेना प्रमुख बोले- नहीं दी जा सकती कानून को हाथ में लेने की इजाजत
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार को इस्लाम को शांति का धर्म बताते हुए कहा कि इसमें असहिष्णुता और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की कोई भी इजाजत नहीं दी जा सकती है। लोगों के लिए सच आधा सच झूठ गलत सूचना के बीच के अंतर को समझना जरूरी है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 04:41 AM (IST)
इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार को इस्लाम को शांति का धर्म बताते हुए कहा कि इसमें असहिष्णुता और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की कोई भी इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होने पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास में ईसाई समुदाय के योगदान की भी सराहना की।
ईसाई समुदाय के योगदान को सराहा
सेना प्रमुख ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के चर्च और रायविंड के बिशप के साथ ईसाई समुदाय के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने ईसाई समुदाय को पाकिस्तान के विकास और मातृभूमि की रक्षा में उनकी योगदान की भी सराहना की। मालूम हो कि सेना प्रमुख की यह टिप्पणी उस समय आई है, जब देश में ईशनिंदा के आरोप में चर्चों पर लगातार हमला कर उन्हें तोडा जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में 22 चर्चों में तोड़फोड़ कर दी गई थी।
इस्लाम शांतिप्रिय देशः मुनीर
उन्होंने इस दौरान कहा कि इस्लाम शांतिप्रिय धर्म है और इसमें असहिष्णुता और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है। सभ्य समाज में किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। लोगों के लिए सच, आधा सच, झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार के बीच के अंतर को समझना जरूरी है।यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पत्रकार इमरान रियाज खान लौटे अपने घर, पूर्व पीएम इमरान खान पर पुलिस कार्रवाई के बाद से थे लापता