Pakistan: पाकिस्तान में सेना पीछे से कर रही खेला, नवाज शरीफ को दिए ये दो विकल्प; फिरा चौथी बार PM बनने की सपना पर पानी
पाकिस्तान की सेना ने नवाज शरीफ को दो विकल्प दिए थे। सेना ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने या अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री बनाने में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा था। नवाज शरीफ ने चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को त्याग दिया है। नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को इस पद के लिए नामित किया है।
पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। हालांकि, चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को त्याग दिया है। नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को इस पद के लिए नामित किया है। पीएमएल-एन प्रमुख ने यह फैसला सेना के दबाव में लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है।
सेना ने दिए थे दो विकल्प
पीटीआई ने पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की सेना ने नवाज शरीफ को दो विकल्प दिए थे। सेना ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने या अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री बनाने में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा था। मालूम हो कि पीएमएल-एन प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा करने से पार्टी में बहस शुरू हो गई थी कि तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज को पूर्व में इस पद का दावेदार घोषित किए जाने के बावजूद क्यों दरकिनार किया गया।
यह भी पढ़ेंः China: चीन ने विदेशी नागरिक को देश से किया बाहर, 2000 बार संरक्षित पौधों के हजारों प्रजातियों की चोरी का आरोप
बेटी के लिए छोड़ा पीएम का पद
उन्होंने बताया कि नवाज शरीफ ने अपनी बेटी और राजनीतिक उत्तराधिकारी 50 वर्षीय मरियम नवाज के लिए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि नवाज शरीफ चौथी बार गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन तब उनकी बेटी के पास पंजाब की मुख्यमंत्री बनने का कोई मौका नहीं होता। बेटी के लिए नवाज ने चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की इच्छा त्याग दी है।
यह भी पढ़ेंः जासूसी उद्देश्यों के लिए नहीं है NASA के साथ संयुक्त उपग्रह मिशन, INSAT-3D सैटेलाइट लॉन्च के बाद बोले ISRO प्रमुख एस सोमनाथ