Pakistan Army vs Police: सेना के जवानों ने पुलिस कर्मियों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में सरकार
Pakistan Army vs Police पाकिस्तानी सेना के जवानों की ओर से पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह मामला 10 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले में पंजाब सरकार और सेना ने बहावलनगर में पुलिस और सेना के जवानों के बीच कथित मारपीट की जांच शुरू कर दी है।
एएनआई, लाहौर। पाकिस्तानी सेना के जवानों की ओर से पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह मामला 10 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले में पंजाब सरकार और सेना ने बहावलनगर में पुलिस और सेना के जवानों के बीच कथित मारपीट की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
डॉन के अनुसार, एएसआइ नईम और एसएचओ रिजवान अब्बास ने सात अप्रैल को मोहम्मद अनवर के बेटे रफाकत को बिना लाइसेंस के पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए घर पर छापा मारा था। अनवर के बेटे और सैन्य अधिकारी मोहम्मद खलील ने अपने भाई इदरीस और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। बाद में पुलिस टीम ने मोहम्मद अनवर और खलील और इदरीस को गिरफ्तार कर लिया।
सेना के जवानों ने पुलिस स्टेशन पर बोला धावा
पुलिस अधिकारियों ने परिवार को जमकर प्रताड़ित किया और घर में तोड़फोड़ की। बहावलनगर जिला पुलिस अधिकारी ने एक सैन्य अधिकारी और उसके परिवार को हिरासत में लेने के संबंध में जांच शुरू की। आरोपित पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए डीपीओ ने मामला दर्ज किया उन्हें गिरफ्तार कर लिया।پولیس کی دوڑیں۔ چپیڑیں اور دھوپ میں کان پکڑو آئے گئے۔ فل بے عزتی پروگرام چل رہا ہے۔ pic.twitter.com/kCWIHITShD
— Dr. Shahbaz GiLL (@SHABAZGIL) April 10, 2024
इस बीच, सेना अधिकारी को हिरासत में लेने की बात सामने आने पर सेना के जवानों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया। उन्होंने वहां बंद पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा।
यह भी पढ़ेंः Pakistan: शहबाज सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का आंदोलन, PTI ने कहा- देश में कानून का राज बहाल करना उद्देश्य