Move to Jagran APP

पाकिस्तान ने चीनी इंजीनियरों की हत्या में शामिल 11 आतंकियों को किया गिरफ्तार, पांच विदेशी समेत छह लोगों की हुई थी मौत

पाकिस्तान में पांच चीनी इंजीनियरों की हत्या में शामिल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 11 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकियों ने मार्च में आत्मघाती बम विस्फोट में पांच चीनी इंजीनियर समेत छह लोगों को उड़ा दिया था। पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रमुख राय ताहिर व गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग स्थानीय तालिबान से संबंधित हैं।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 27 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
विस्फोटकों से भरे वाहन के बस से टकराने से छह लोग मारे गए थे। (फाइल फोटो)
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पांच चीनी इंजीनियरों की हत्या में शामिल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 11 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकियों ने मार्च में आत्मघाती बम विस्फोट में पांच चीनी इंजीनियर समेत छह लोगों को उड़ा दिया था।

पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रमुख राय ताहिर व गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग स्थानीय तालिबान से संबंधित हैं, जिन्हें टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है। टीटीपी का लक्ष्य वर्तमान पाकिस्तान सरकार को अस्थिर करना है। इसके लिए वह आतंकी हमला करते है।

पकड़े गए आतंकियों के पास से मोबाइल बरामद

पकड़े गए आतंकियों के पास से मोबाइल बरामद हुआ है, जिससे पता चला है कि हमले का संदेश आतंकियों को टीटीपी लीडर से मिला था। हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी। गृह मंत्री ने कहा है कि हमले में शामिल अन्य तीन मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कानूनी सहायता ली जाएगी।

विस्फोटकों से भरे वाहन के बस से टकराने से छह लोग मारे गए

दरअसल, मार्च में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोटकों से भरे वाहन के बस से टकराने से छह लोग मारे गए थे, जिसमें पांच नागरिक चीन के थे। सभी 2021 से चीन समर्थित जलविद्युत परियोजना पर बतौर इंजीनियर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: Peace Summit: अगले महीने स्विट्जरलैंड में होने वाली है शांति शिखर सम्मेलन, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की बाइडन और शी से बैठक में शामिल होने की अपील