पैसों के लिए गिड़गिड़ाता बदहाल पाकिस्तान, IMF को आठ अरब डॉलर के विदेशी कर्ज भुगतान का दिया आश्वासन
Pakistan Economic Crisis वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान से बाहरी भुगतान के लिए छह अरब डॉलर का आश्वासन मांगा था। पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच 29 जून को एक समझौता हुआ था। इसके तहत महीनों तक चली बातचीत के बाद अर्थव्यवस्था में तीन अरब डॉलर की आपात व्यवस्था किए जाने पर सहमति बनी थी।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 09 Jul 2023 05:00 AM (IST)
इस्लामाबाद, पीटीआई। नकदी संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को अपने विदेशी कर्जों के भुगतान के लिए एक वित्तपोषण योजना सौंपी है। पाकिस्तान सरकार ने आईएमएफ को बाहरी भुगतान करने के लिए छह अरब डॉलर के बजाय आठ अरब डॉलर का प्रबंध करने की जानकारी दी है।
महीनों की बातचीत के बाद बनी सहमति
एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र ने कहा है कि वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान से बाहरी भुगतान के लिए छह अरब डॉलर का आश्वासन मांगा था। पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच 29 जून को एक समझौता हुआ था। इसके तहत महीनों तक चली बातचीत के बाद अर्थव्यवस्था में तीन अरब डॉलर की आपात व्यवस्था किए जाने पर सहमति बनी थी।
सूत्रों के मुताबिक, आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की 12 जुलाई की बैठक में पाकिस्तान के लिए आर्थिक ऋण समझौते की समीक्षा की जाएगी।
PAK को कहां-कहां से मिलेगा पैसा?
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को चीन 3.5 अरब डॉलर उपलब्ध कराएगा जिसमें से इस्लामाबाद दो अरब डॉलर जमा रखेगा। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात क्रमश: दो अरब डॉलर और एक अरब डॉलर देंगे। पाकिस्तान को विश्व बैंक 50 करोड़ डॉलर देगा और इसके अतिरिक्त एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक से उसे 25 करोड़ डॉलर मिलेंगे।