Move to Jagran APP

कोरोना वैक्‍सीन न लेने वालों की हवाई यात्रा पर पाकिस्‍तान ने लगाई रोक, यात्रा करने पर दिखाना होगा वैक्‍सीन सर्टिफिकेट

पाकिस्‍तान में अब कोविड वैक्‍सीन न लेने वालों के हवाई सफर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब हवाई सफर करने वालों को वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट भी दिखाना अनिवार्य होगा। इसकी जानकारी पाकिस्‍तान के नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर दी है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 01 Oct 2021 03:05 PM (IST)
Hero Image
बिना कोविड वैक्‍सीन लिए अब सफर को होगी मनाही
इस्‍लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्‍तान सिविल एविएशन आथरिटी ने कोविड वैक्‍सीन न लेने वाले यात्रियों के हवाई सफर करने पर रोक लगा दी है। ऐसा संक्रमण की दर पर काबू पाने के लिए किया गया है। इसके अलावा ये फैसला यात्रियों को वैक्‍सीनेशन के प्रति जागरुक करने के लिए भी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये फैसला भविष्‍य में कोरोना के बेकाबू होने और इसकी रोकथाम के तहत लाकडाउन लगाने से बचने के लिए भी लिया गया है।

नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) और पाकिस्‍तान सिविल एविएशन आथरिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 अक्‍टूबर से 18 वर्ष से ऊपर का केवल वही व्‍यक्ति हवाई सफर कर पाएगा जो पूरी तरह से वैक्‍सीनेटेड हो चुका होगा। जियो न्‍यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सफर करने वालों को सफर करने से पहले अपना कोविड-19 वैक्‍सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिखाना अनिवार्य होगा।

गुरुवार को उड्डयन मंत्री गुलाम सरवार खान ने एक ट्वीट कर इस तरह की रोक लगाने की घोषणा की थी। इसमें उन्‍होंने लिखा था कि अब घरेलू उड़ानों में केवल पूरी तरह से वैक्‍सीनेट हो चुके यात्री ही सफर कर सकेंगे। इन्‍हें भी वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। हालांकि 15-18 वर्ष की आयु के बीच वाले यात्री 31 अक्‍टूबर तक बिना वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट के हवाई सफर कर सकेंगे। इनके अलावा मरीजों को सफर करने से पहले डाक्‍टर का सर्टिफिकेट पेश करना होगा कि वो कोरोना से पीडि़त नहीं है। इसमें उनकी बीमारी का भी जिक्र किया जाएगा। इसके बाद ही उक्‍त मरीज को हवाई सफर की इजाजत दी जाएगी। दूसरे देश का पासपोर्ट रखने वाले नागरिकों पर इस तरह की रोक लागू नहीं होगी।

जियो टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 अक्‍टूबर से पहले पाकिस्‍तान आने वाले यात्रियों को भी बिना वैक्‍सीन सर्टिफिकेट के यात्रा करने की छूट होगी। आपको बता दें कि एनसीओसी के दिशा-निर्देशों के बाद पाकिस्‍तान में इसी सप्‍ताह देश के रेस्‍तरां, शादी समारोह और शापिंग माल्‍स में वैक्‍सीन न लेने वालों को भी आने की छूट दे दी गई थी। पाकिस्‍तान में वैक्‍सीन के लिए योग्‍य करीब 220 मिलियन आबादी में से केवल 13 फीसद को ही वैक्‍सीन की दो खुराक मिल सकी हैं।

यहां पर वैक्‍सीन की धीमी गति की वजह इसकी कमी नहीं बल्कि वैक्‍सीन के प्रति लोगों की उदासीनता है। लोग वैक्‍सीन को लगवाने से बच रहे हैं। एनसीओसी के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्‍तान में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1742 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देशभर में इसकी वजह से 39 मौत भी हुई हैं। यहां पर एक्टिव मामलों की संख्‍या 47832 है।