Pakistan Blast Video: क्वेटा रेलवे स्टेशन में आत्मघाती धमाके से लोगों के उड़े चीथड़े, 24 की मौत और 40 घायल
Quetta blast news पाक के बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।
एजेंसी, इस्लामाबाद। Quetta blast news पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन में हुए बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है।
हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए बलूच अलगाववादी समूह है जिसे आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। बीएलए का आरोप है कि संघीय सरकार बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन कर रही है, जबकि प्रांत का कोई विकास नहीं हो रहा है।
बुकिंग कार्यालय में हुआ धमाका
रायटर के अनुसार, मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 24 हो गया है। पाकिस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज की जानकारी के तहत यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है।पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट होने पर ट्रेन अभी तक प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची। अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
TKD MONITORING: The surveillance footage at the platform in Quetta shows, a large number of people at the platform including women, children and security personnel moments before the explosion took place. pic.twitter.com/Riu1lFOdFq
— The Khorasan Diary (@khorasandiary) November 9, 2024