Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीषण धमाका, विस्फोट में पांच लोगों की मौत; 21 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस गश्ती दल के पास बम विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी मोहम्मद अदनान के हवाले से बताया कि यह धमाका डेरा इस्माइल खान शहर में पुलिस गश्ती दल के करीब हुआ है। हालांकि इस धमाके में हताहत होने वालों में पुलिसकर्मी शामिल हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। व

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 03:31 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट। प्रतीकात्मक फोटो।

पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस गश्ती दल के पास बम विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से यह जानकारी दी है।

विस्फोट में पांच लोगों की मौत

डॉन ने पुलिस अधिकारी मोहम्मद अदनान के हवाले से बताया कि यह धमाका डेरा इस्माइल खान शहर में पुलिस गश्ती दल के करीब हुआ है। हालांकि, इस धमाके में हताहत होने वालों में पुलिसकर्मी शामिल हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, बचाव अधिकारी ऐजाज महमूद ने कहा कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः World Bank: गरीबी में जी रही है अफगानिस्तान की आधी आबादी, इकोनॉमिक मॉनिटर की रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक का दावा

पाकिस्तान में बढ़ी आतंकी गतिविधियां

मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में सरकार के साथ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के संघर्ष विराम समाप्त हो गया था। हालांकि, संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद से ही पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में तेजी से बढ़तरी दर्ज की गई है। देश में सबसे अधिक बढ़ोतरी खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में देखी गई है।

यह भी पढे़ंः Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

पुलिस शिविर पर हुई थी गोलीबारी

31 अक्टूबर को डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस शिविर पर अज्ञात ने गोलीबारी की थी, इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। उसी दिन दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक आईईडी विस्फोट भी हुआ था, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी।