Move to Jagran APP

आखिर पाकिस्तान में क्यों ब्लॉक हुआ विकिपीडिया? इन प्लेटफॉर्म्स पर भी हो चुकी है कार्रवाई, जानें पूरा मामला

पीटीए ने बुधवार को विकिपीडिया को ईशनिंदा से जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। पीटीए ने कहा था कि अगर विडिपीडिया शुक्रवार की देर रात तक ईशनिंदा वाले कंटेंट को नहीं हटाता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 05 Feb 2023 05:58 AM (IST)
Hero Image
आखिर पाकिस्तान में क्यों ब्लॉक हुआ विकिपीडिया? इन प्लेटफॉर्म्स पर भी हो चुकी है कार्रवाई
इस्लामाबाद, एजेंसी। आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बना रहा है। ऐसे में इस बार विकिपीडिया को पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया गया। बता दें कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने शनिवार को विकिपीडिया को यहां पर ब्लॉक कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

पीटीए का कहना है कि विकिपीडिया ने अपने प्लेटफॉर्म से ईशनिंदा वाले कंटेंट को नहीं हटाया है। वहीं, पीटीए ने बुधवार को विकिपीडिया को ईशनिंदा से जुड़े कंटेंट को हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। पीटीए ने कहा था कि अगर विडिपीडिया शुक्रवार की देर रात तक ईशनिंदा वाले कंटेंट को नहीं हटाता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा पीटीए ने विकिपीडिया को एक नोटिस भी जारी किया था।

विकिपीडिया का क्या है पक्ष?

विकिमीडिया फाउंडेशन ने पाकिस्तान में विकिपीडिया के ब्लॉक किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की। उन्होंने बताया कि हमें 1 फरवरी को एक नोटिफिकेशन मिला था, जिसमें कंटेंट को हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन 3 फरवरी को हमने पाया कि वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ज्ञान पर सभी मनुष्यों का अधिकारी है। पाकिस्तान में विकिपीडिया के ब्लॉक होने का मतलब है कि दुनिया की 5वीं सबसे अधिक आबादी वाले देश को ज्ञान के मुफ्त भंडार से वंचित करना है। ऐसे में अगर यह जारी रहा तो पाकिस्तान के इतिहास और संस्कृति तक पहुंच से यह सभी को रोक देगा।

इसी बीच विकिमीडिया फाउंडेशन ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान सरकार हमारे साथ आएगी और देश में विकिपीडिया को बहाल करेगी, ताकि वहां के लोग दुनिया के साथ-साथ ज्ञान का आदान-प्रदान करना जारी रख सकें।

Pakistan: टीटीपी आतंकियों पर नियंत्रण के लिए पाकिस्तान ने तालिबान से मांगी मदद

इन प्लेटफॉर्म्स पर हो चुकी है कार्रवाई

नोटिस में कहा गया था कि अगर विकिपीडिया 48 घंटे के अंदर ईशनिंदा वाले कंटेंट को हटाने में विफल रहता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। विगत में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक और यूट्यूब को ईशनिंदा वाले कंटेंट के चलते ब्लॉक कर दिया गया था।

Pakistan: ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान ने विकिपीडिया को दी धमकी, कहा- कंटेंट नहीं हटाया तो कर देंगे बैन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक फिल्म को लेकर पाकिस्तान ने साल 2012 से 2016 तक यूट्यूब को ब्लॉक कर दिया था और हाल के वर्षों में अश्लील कंटेंट परोसने को लेकर वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक को कई बार ब्लॉक किया जा चुका है।