Pakistan: पत्नी से करता था रोज मारपीट, 15 साल के बेटे ने कर दी नशेड़ी पिता की हत्या; इलाके में डर का माहौल
पाकिस्तान के टिब्बा सुल्तानपुर में एक 15 वर्षीय लड़के ने गुस्से में आकर अपने पिता की जान ले ली। बता दें कि पिता नशे का आदी था और पत्नी के साथ मारपीट करता था। आरोपी बेटे अली हसन के पास से हत्या का हथियार बरामद कर लिया गया और गहन जांच शुरू कर दी। इससे पहले 24 अप्रैल को भी ऐसे ही एक घटना से एक परिवार बिखर गया था।
एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के टिब्बा सुल्तानपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 15 साल के लड़के ने गुस्से में आकर अपने पिता की हत्या कर दी। दरअसल, पिता नशे का आदी था और रोज मां के साथ मारपीट करता था।
अली हसन ने कबूला जूर्म
मुल्तान और वेहारी के बीच कस्बे में हुई इस घटना ने स्थानीय समुदाय में डर का माहौल बना हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी बेटे अली हसन को पकड़ लिया है। अपराध कबूल करने के बाद अली ने बताया कि कैसे उसके पिता शराब के नशे में धुत होकर उनकी मां को मौखिक और शारीरिक शोषण का शिकार बनाते थे, इसके कारण अली को कठोर कदम उठाना पड़ा।
बेटे ने महज कार के लिए पिता को उतारा मौत के घाट
अली के पास से हत्या का हथियार बरामद कर लिया गया और अधिकारियों ने आसपास की परिस्थितियों की गहन जांच शुरू कर दी। ऐसी ही एक घटना 24 अप्रैल को भी हुई थी, जहां हिंसा से एक परिवार बिखर गया था। इसमें बेटे ने ही अपने पिता और चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।विवाद केवल एक कार को लेकर था। कानून प्रवर्तन से पता चला कि हमला तब हुआ जब वकील पिता साजिद और उनके भाई वकास अदालत से लौट रहे थे। बेटे जैन ने उन्हें रोका और गोलीबारी शुरू कर दी, इससे पिता और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी बेटा कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें: Pakistan: 'मेरे अवैध अपहरण के लिए माफी मांगे पाक आर्मी चीफ', ISPR महानिदेशक के बयान पर इमरान खान ने दी प्रतिक्रिया