Pakistan के मुल्तान में बड़ा हादसा, ढह गई तीन मंजिला इमारत; 9 लोगों की मौत
Building Collapses in Pakistan पाकिस्तान के मुल्तान में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला आवासीय इमारत ढह गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई।
एपी, मुल्तान (पाकिस्तान)। Building Collapses in Pakistan: पाकिस्तान के मुल्तान में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।
भरभराकर ढह गई तीन मंजिला इमारत
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रिजवान कादिर ने कहा कि पूर्वी पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। इमारत का मलबा पास के घरों में भी गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले जून 2020 में कराची में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला था। एक अपार्टमेंट की इमारत गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई थी।यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में ढहने की कगार पर अभिनेता दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर, बारिश की वजह से हो रहा क्षतिग्रस्त
यह भी पढ़ें- Pakistan: कौन है इशाक डार, जिन्हें मिली पाकिस्तान के विदेश मंत्री की जिम्मेदारी; नवाज शरीफ से है खास नाता