Move to Jagran APP

राफेल के जवाब में पाक ने चीन से खरीदे 25 जे-10सी लड़ाकू विमान

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी।अपने गृह नगर रावलपिंडी में पत्रकारों से बातचीत में शेख राशिद ने बताया कि चीन से खरीदे गए ये विमान 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में शामिल होंगे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 30 Dec 2021 09:35 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10सी लड़ाकू विमानों की खरीद की (फोटो रायटर)
इस्लामाबाद, प्रेट्र। भारत द्वारा फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद के जवाब में पाकिस्तान ने चीन से 25 जे-10सी लड़ाकू विमानों की खरीद की है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी।अपने गृह नगर रावलपिंडी में पत्रकारों से बातचीत में शेख राशिद ने बताया कि चीन से खरीदे गए ये विमान 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में शामिल होंगे।

हालांकि उन्होंने इस दौरान विमानों का नाम बार-बार जे-10सी की जगह जेएस-10 बोला। बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान और चीन के संयुक्त अभ्यास में जे-10सी विमानों ने भी हिस्सा लिया था और पाकिस्तानी विशेषज्ञों को इन विमानों को करीब से देखने का अवसर मिला था। बताते चलें कि पाकिस्तान के पास अमेरिका के एफ-16 विमानों का भी बेड़ा है जो काफी कुछ राफेल के समान ही हैं। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान बढ़त हासिल करने के लिए नए मल्टीरोल आल वेदर जेट खरीदने की कोशिश में जुटा था।

आपको बता दें कि पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26-27 फरवरी की रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में पाकिस्तान में मौजूद 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। अगले दिन 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान की वायुसेना ने बौखलाकर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया। उस समय दोनों देश के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।

उस समय विंग कमांडर रहे अभिनंदन Mig-21 उड़ा रहे थे। उन्होंने उसी विमान से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। Mig-21 से F-16 को मार गिराने पर दुनियाभर में अभिनंदन की तारीफ हुई थी। अमेरिका भी इससे चौंक गया था। इससे दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई थी। इसका कारण ये था कि F-16 बहुत ही एडवांस्ड लड़ाकू विमान था, जिसे अमेरिका ने बनाया था। जबकि Mig-21 रूस का बनाया 60 साल पुराना विमान था। भारत ने 1970 के दशक में रूस से Mig-21 को खरीदा था।