Pakistan Church Attack: फैसलाबाद में ईशनिंदा का आरोप, गुस्साए लोगों ने चर्च फूंका; बिशप ने मांगी सुरक्षा
Pakistan Church Attack पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पंजाब प्रांत के फैसलाबाद का है। फैसलाबाद जिले में स्थित एक चर्च में तोड़फोड़ की गई और इसके बाद उपद्रवियों ने चर्च को आग के हवाले कर दिया। बिशप मार्शल ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी को साझा किया है। उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उपद्रवियों ने चर्च में लगाई आग
फैसलाबाद जिले में जरनवाला में स्थित चर्च पर हमला
बिशप मार्शल ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी को साझा किया है। उन्होंने कहा कि यह लिखते समय मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम बिशप, पुजारी और आम लोग पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले में जरनवाला में हुई घटना से बहुत दुखी और व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि फैसलाबाद में चर्च की इमारत को जलाया जा रहा है। बाइबिल का अपमान किया गया और ईसाइयों पर धार्मिक ग्रंथ कुरान का उल्लंघन करने का झूठा आरोप लगाया गया है। साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया गया है।