Pakistan: कराची में पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपए, बैंक ने अकाउंट किया फ्रीज
पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में एक अज्ञात स्रोत से 10 करोड़ रुपए अचानक आ गए जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन गया। अधिकारी को इस बारे में तब पता चला जब बैंक ने उनसे संपर्क किया।
By Versha SinghEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 10:42 AM (IST)
कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में एक अज्ञात स्रोत से 10 करोड़ रुपए अचानक आ गए, जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन गया। कराची के बहादुराबाद पुलिस थाने के जांच अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उनके बैंक खाते में उनके वेतन समेत 10 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपए
पुलिस अधिकारी आमिर गोपांग ने कहा, ‘मैं अपने खाते में इतना पैसा देख कर हैरान रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए। उन्होंने कहा, मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बुलेट प्रूफ कारों में चलेंगे सभी चीनी CPEC कर्मचारी, शहबाज शरीफ ने जताई सहमति
उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि अब बैंक इस मामले को लेकर जांच कर रहा है। इसी तरह की घटनाओं में लरकाना और सुक्कुर में अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम मिली थी।
तीन पुलिस कर्मियों के खाते में भी आए थे पैसे
लरकाना में तीन पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उनमें से प्रत्येक के खाते में पांच करोड़ रुपये आए हुए थे, जबकि सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के खाते में इतनी ही राशि आई थी। संपर्क करने पर लरकाना पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, तीनों पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी से इनकार किया है कि उनके खातों में बड़ी मात्रा में पैसा कैसे आया।यह भी पढ़ें- Imran Khan assassination attempt: पीटीआइ सदस्यों ने प्राथमिकी दर्ज होने तक विरोध जारी रखने का लिया संकल्प