Move to Jagran APP

Pakistan News: पाकिस्तान में बवाल के बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को मिली जमानत

पाकिस्तान की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक जमानत दे दी है। इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पीटीआई को बैन करने की योजना बनाई जा रही है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 15 May 2023 04:07 PM (IST)
Hero Image
Pakistan News: पाकिस्तान में बवाल के बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को मिली जमानत
लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक जमानत दे दी है। इमरान के मुताबिक, सेना उनकी पत्नी को जेल में डालकर उन्हें अपमानित करने की योजना बना रही है।

पीटीआई प्रमुख इमरान ने लंदन प्लान का जिक्र करते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'तो अब लंदन की पूरी योजना बाहर है। जब मैं जेल में था तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं। अब इनकी योजना बुशरा बेगम को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने की है, और अगले दस वर्षों तक मुझे अंदर रखने के लिए कुछ राजद्रोह कानून का उपयोग कर रहे हैं।'

PTI को बैन करना चाहती है सेना

इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पीटीआई को बैन करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा, 'फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का जो कुछ बचा है, उस पर पूरी तरह से नकेल कसेगी। जिस तरह उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान में अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया वैसे ही अंत में वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी पर बैन लगा देंगे।'

पाकिस्तान की जनता से इमरान खान की अपील

इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से अपील की और लिखा, 'पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा संदेश, मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों के गुलाम होने से बेहतर मौत है। मैं सभी लोगों से यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि हमने ला इलाहा इल्लल्लाह का संकल्प लिया है, कि हम एक (अल्लाह) को छोड़कर किसी को नहीं झुकाते हैं।'