Pakistan Crisis: कंगाल पाकिस्तान ने लिया खर्चे में कटौती का फैसला, विदेशों में मिशनों को कम करेगी शहबाज सरकार
Pakistan Economy Crisis पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई विदेशी मिशनों को कम करने और उनके कार्यालयों स्टाफ में कमी और व्यय को 15 प्रतिशत तक कम करने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी किए हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 22 Feb 2023 03:31 PM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि देश में आटे से लेकर दूध खरीदने के लिए आम लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ी रही है। इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बड़ा फैसला लिया है।
विदेशों में मिशनों की संख्या कम करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, पीएम शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्रालय को विदेशों में कई विदेशी मिशनों को कम करने और उनके कार्यालयों, कर्मचारियों और अन्य उपायों को कम करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि खर्च में 15 फीसद की कटौती की जा सके।
पीएमओ ने जारी किया निर्देश
पीएमओ द्वारा जारी एक निर्देश के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री को यह निर्देश देते हुए खुशी हो रही है कि इस संबंध में एक सुविचारित प्रस्ताव/योजना दो सप्ताह के भीतर निश्चित रूप से इस कार्यालय को प्रस्तुत की जा सकती है। कहा गया है कि देश में चल रही आर्थिक बाधाओं और राजकोषीय समेकन और बाहरी घाटे के नियंत्रण के लिए परिणामी आवश्यकता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्रीय मितव्ययिता समिति (एनएसी) का गठन किया है।मिशनों पर खर्च को 15 प्रतिशत तक कम किया जाएगा
इसके अलावा समिति ने अन्य बातों के साथ सिफारिश की है कि विदेशों में पाकिस्तान मिशनों पर खर्च को 15 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यह विदेशी मिशनों की संख्या को कम करके, वहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या में कमी और अन्य उपयुक्त उपायों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। संघीय कैबिनेट के राजनीतिक-सह-तकनीकी सदस्यों के बीच एनएसी द्वारा दी गई सिफारिशों को लागू नहीं करने के लिए सरकार की ओर से अनिच्छा के लिए बढ़ती निराशा रही है, जिसका गठन खुद प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई लागू नहीं हुई है।