पाकिस्तान की संसद में अब होगी बिल्लियों की भर्ती, 12 लाख का बजट पेश; पढ़ें पूरा मामला
पाकिस्तान की संसद में अब बिल्लियों की हायरिंग की जाएगी। जी हां संसद भवन में बढ़ती चूहों की तदाद से परेशान सांसदों ने 12 लाख का बजट भी आवंटित कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान की संसद में चूहों ने कई महत्वपूर्ण फाइलों को भी कुतर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान की संसद में स्वच्छता की कमी कई सालों से एक बड़ा मुद्दा रहा है।
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सांसद इस समय बढ़ती महंगाई या राजनीतिक अस्थिरता से नहीं बल्कि चूहों के आतंक से परेशान हो चुके है। दरअसल, पाकिस्तान की संसद में चूहों की आबादी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
नौबत ये आ गई है कि इन चूहों ने संसद में मौजूद कई महत्वपूर्ण फाइलों को कुतर दिया है। चूहों के खतरे से निपटने के लिए अब पाकिस्तानी संसद ने 1.2 मिलियन पाकिस्तानी रुपये ($4,300) का बजट आवंटित किया है। साथ ही संसद में बिल्लियों को भी काम पर लगाया जाएगा।
12 लाख का बजट होगा आवंटित
पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बिल्लियों को रखने के लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया है। यहीं नहीं इसके लिए अब प्राइवेट एक्सपर्ट भी रखा जाएगा। चूहों को पकड़ने के लिए चूहेदानी का भी इंतजाम किया जाएगा।पाकिस्तान की संसद में स्वच्छता की कमी
उम्मीद है कि सी.डी.ए. सीनेट और नेशनल असेंबली सचिवालयों सहित संसद परिसरों में पेस्ट कंट्रोल के लिए निजी फर्मों की भी मदद लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद भवन में चूहों की संख्या छतों पर कीड़े लगने के कारण काफी बढ़ गई है। बता दें कि पाकिस्तान की संसद में स्वच्छता की कमी कई सालों से एक बड़ा मुद्दा रहा है।