Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कंगाल पाकिस्तान को फिर मिला चीन का साथ, 500 मिलियन डाॅलर का कर्ज देगी चीनी बैंक

पाकिस्तान को एक बार फिर चीन का साथ मिल रहा है। एक चीनी बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन अमेरिकी डॅालर के लोन देने की बात कही है। इस लोन के बाद पाकिस्तान पर 1.7 बिलियन कामर्शियल लोन होने जा रहा है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 17 Mar 2023 04:18 AM (IST)
Hero Image
चीनी बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन अमेरिकी डॅालर के लोन देने की घोषणा की है।

इस्लामाबाद, पीटीआइ। आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान को एक बार फिर चीन का साथ मिल रहा है। एक चीनी बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन अमेरिकी डॅालर (500 million commercial loan)  के लोन देने की बात कही है। लोन मिलने के बाद पाकिस्तान पर 1.7 बिलियन कामर्शियल लोन होने जा रहा है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते की ओर बढ़ने से पहले मित्र दाता देशों और बहुपक्षीय लेनदारों से 100 प्रतिशत आश्वासन के लिए भटक रहा है।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान वित्त विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को पुष्टि की कि एक और 500 मिलियन अमरीकी डॅालर का वाणिज्यिक ऋण एक चीनी बैंक से आ रहा है।'