Pakistan Election 2024: नैतिक आधार पर रद्द हुआ इमरान खान का नामांकन पत्र, रिटर्निंग अधिकारी ने कोर्ट के फैसले का दिया हवाला
पाकिस्तान आम चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन पत्र भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण नैतिक आधार पर रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक इमरान और उनके कई वरिष्ठ सहयोगियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए। वहीं इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान की सजा को निलंबित कर दिया है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान आम चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन पत्र भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण नैतिक आधार पर रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक इमरान और उनके कई वरिष्ठ सहयोगियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए।
नेशनल असेंबली की सीट (एनए- 122) के रिटर्निंग अधिकारी ने इस्लामाबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के फैसले का हवाला दिया। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान की सजा को निलंबित कर दिया है, लेकिन तोशाखाना मामले में नेशनल असेंबली के लिए उनकी पांच साल की अयोग्यता अभी तक यथावत है।