Move to Jagran APP

Pakistan Election: पाकिस्तान सीनेट में आठ फरवरी को चुनाव कराने के लिए नया प्रस्ताव, समय पर मतदान कराने पर जोर

पाकिस्तानी सीनेट में शनिवार को एक नया प्रस्ताव सौंपा गया। नए प्रस्ताव में संवैधानिक आवश्यकताओं का पालन करने और समय पर चुनाव सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। सीनेट में शुक्रवार को सर्दियों के मौसम और सुरक्षा चिंताओं का उल्लेख करते हुए एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद आठ फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 06 Jan 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान सीनेट में आठ फरवरी को चुनाव कराने के लिए नया प्रस्ताव।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सीनेट में शनिवार को एक नया प्रस्ताव सौंपा गया। नए प्रस्ताव में संवैधानिक आवश्यकताओं का पालन करने और समय पर चुनाव सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को आठ फरवरी को निर्धारित चुनाव को टालने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। सभी बड़ी पार्टियों ने शुक्रवार को पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक कहा है।

सीनेट में पारित हुआ था गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव

सीनेट में शुक्रवार को सर्दियों के मौसम और सुरक्षा चिंताओं का उल्लेख करते हुए एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया गया था। निर्दलीय सीनेटर दिलावर खान की ओर से पेश किए गए इस प्रस्ताव का सदन में 100 में से उपस्थित 14 सदस्यों ने ही समर्थन किया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद आठ फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने समय पर मतदान कराने का दिया बल

इसके बाद पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने निर्धारित तिथि पर ही मतदान कराने पर जोर दिया और सभी बड़ी पार्टियों ने प्रस्ताव की आलोचना की। इसके 24 घंटे से भी कम समय बाद जमात-ए-इस्लामी सीनेटर मुश्ताक अहमद खान ने सीनेट सचिवालय को समय पर चुनाव कराने का आग्रह करते हुए नया प्रस्ताव सौंपा। हालांकि इस प्रस्ताव के एजेंडे में शामिल होने को लेकर अनिश्चितता है, क्योंकि सत्र की तिथि की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में चुनाव टालने वाला प्रस्ताव पास, जेल से इमरान खान ने लिखा पत्र, कहा- देश में तमाशा हो सकता है

यह भी पढ़ेंः Pakistan Election: पाकिस्तान में टल सकता है आम चुनाव, सीनेट में इलेक्शन टालने वाले प्रस्ताव को मिली मंजूरी