Pakistan Election: चुनाव से पहले इमरान खान को लग रहे जोरदार झटके, करीबी नेता अली नवाज ने बागियों से मिलाया हाथ
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान को एक और झटका लगा है। पार्टी नेता अली नवाज अवान ने रविवार को पीटीआई छोड़कर इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (IPP) ज्वाइन कर ली। पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। आईपीपी ने एक बयान में पूर्व फेडरल मंत्री अली नवाज के पार्टी में शामिल होने को बड़ी सफलता बताया।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 20 Nov 2023 09:57 AM (IST)
एएनआई, लाहौर। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान को एक और झटका लगा है। पार्टी नेता अली नवाज अवान ने रविवार को पीटीआई छोड़कर इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (IPP) ज्वाइन कर ली। पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक, पीटीआई छोड़ने से पहले अली नवाज अवान ने लाहौर में इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी चीफ जहांगीर तरीन और राष्ट्रपति अलीम खान से मुलाकात की थी। आईपीपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखे एक बयान में पूर्व फेडरल मंत्री अली नवाज के पार्टी में शामिल होने को बड़ी सफलता बताया।
सरदार आसिफ नाकाई भी आईपीपी में शामिल
इस बीच, एक अन्य पीटीआई नेता और पूर्व प्रांतीय मंत्री सरदार आसिफ नाकाई ने भी जहांगीर तरीन और अलीम खान के साथ मुलाकात करने के बाद इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।पाकिस्तान में नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी
बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव 8 फरवरी, 2024 को कराने की घोषणा की है। चुनावी घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान में नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शरू हो गया है।
استحکام پاکستان پارٹی کو ایک اور بڑی کامیابی.
— Istehkam-E-Pakistan Party (@istehkamPK) November 19, 2023
سابق وفاقی وزیر علی نواز اعوان کی پیٹرن انچیف استحکام پاکستان پارٹی جہانگیر خان ترین اور صدر عبدالعلیم خان سے ملاقات اور استحکام پاکستان پارٹی میں شمولیت.
اس موقع پر ایڈیشنل سیکرٹری جنرل عون چوہدری اور سینئر رہنما نعمان لنگڑیال بھی… pic.twitter.com/0VfQ4f16M4
पीएमएल-एन में शामिल हुए 30 से ज्यादा नेता
वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने हाल ही में बलूचिस्तान के क्वेटा का दौरा किया, जहां वह चुनाव से पहले 30 से अधिक नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए मनाने में सफल रहे।इमरान खान के करीबी रहे हैं जहांगीर और अलीम खान
बता दें कि अलीम खान और जहांगीर तरीन पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी रहे हैं। दोनों नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ मतभेद होने के बाद इसी साल 8 जून को इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी की स्थापना की है।जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के लॉन्च होने के बाद से फैयाज उल हसन चौहान, फिरदौस आशिक अवान, मुराद रास और गुलाम सरवर खान सहित कई पीटीआई नेता आईपीपी में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: New Zealand: न्यूजीलैंड में क्रिस्टोफर लक्सन के नेतृत्व में बनेगी गठबंधन सरकार, समझौते को लेकर अन्य दलों के साथ हुई बातचीत