Pakistan Elections 2024: अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी Imran Khan की पार्टी, चुनाव में धांधली के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
पाकिस्तान में आठ फरवरी को संपन्न हुए आम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। हालांकि सबसे बड़ा दल होने के बावजूद इमरान खान विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनावों में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पाकिस्तान में किसी भी दल को नहीं मिला बहुमत
बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनावों में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव परिणामों पर दबदबा बनाया, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने दावा किया कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है।विपक्ष में बैठेगी इमरान खान की पार्टी
पीटीआई नेता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान के निर्देशों के बाद पार्टी ने केंद्र और पंजाब जैसे प्रमुख प्रांत में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार और असलम इकबाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब पीटीआई ने विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया है।